×

Sunil Gavaskar बोले- सिर्फ एक कारण के चलते T20 World Cup से बाहर हुई टीम इंडिया, यहां जानें

भारतीय टीम बड़ी टीमों के खिलाफ अपना दमखम नहीं दिखा पाई और इस टूर्नामेंट में अपने पहले ही दौर से बाहर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2021 2:17 PM IST

टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई. अब फैन्स भारत की हार के कारण तलाश रहे हैं. ज्यादातर लोगों को अब तक यह भरोसा नहीं हो रहा है कि आखिर टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम कैसे अपने पहले ही चरण में बाहर हो गई. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम के लचर प्रदर्शन का कारण साफ कर दिया है.

गावस्कर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट की मजबूत टीमों के खिलाफ रन बनाने में सफलता नहीं मिली. उन्होंने विरोधी टीमों ने पावरप्ले में रन बनाने में सफल नहीं होने दिया. बता दें भारत सुपर 12 के पहले दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार गया था और इसके चलते ही उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा है.

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक में कहा, ‘जिस तरह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया. उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया, यही मुख्य कारण था कि भारत आगे नहीं बढ़ पाया. ओस (दूसरी पारी में) बल्लेबाजी को आसान बना रही थी क्योंकि गेंद टर्न नहीं कर रही थी और स्पिनरों की गेंदें सीधी जा रही थी.’

72 वर्षीय इस महान टेस्ट बल्लेबाज ने कहा, ‘बाद में बल्लेबाजी करने का फायदा था लेकिन अगर आपने 180 रन बनाए होते तो गेंदबाजों को अतिरिक्त 20-30 रन बचाव के लिए मिलते. जब आप 111 (न्यूजीलैंड के खिलाफ) बना रहे हैं तो ओस मायने नहीं रखती. हमने रन नहीं बनाए और यही मुख्य कारण है, और कुछ नहीं.’

गावस्कर टीम में आमूलचूल बदलाव के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने टीम से पावरप्ले के ओवरों में अपना रवैया बदलने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि टीम में आमूलचूल बदलाव से कोई अंतर पड़ेगा. आपको अपना रवैया बदलने की जरूरत है, जैसे पावरप्ले ओवरों का लाभ उठाना जैसा कि भारत पिछले कुछ विश्व कप में नहीं कर पाया.’

गावस्कर ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि पहले छह ओवरों में केवल दो क्षेत्ररक्षक 30 गज के दायरे के बाहर होते है. भारत ने आईसीसी के पिछले कुछ टूर्नामेंटों में इसका फायदा नहीं उठाया.’ उन्होंने कहा, ‘जब भी भारत का सामना मजबूत टीम से हुआ जिसके पास अच्छे गेंदबाज हैं… तो वह रन नहीं बना पाता. इस रवैये में बदलाव की जरूरत है.’

TRENDING NOW

गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि भारत के लचर प्रदर्शन का एक और कारण क्षेत्ररक्षण रहा. उन्होंने कहा, ‘दूसरा और बेहद महत्वपूर्ण, उनके पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो क्षेत्ररक्षण में बेजोड़ हों. न्यूजीलैंड ने जिस तरह से क्षेत्ररक्षण किया, रन बचाए, कैच लिए, वह काफी महत्व रखता है.’