×

T20 World Cup 2021: इस बुधवार को लॉन्च होगी टीम इंडिया की नई जर्सी

BCCI ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि वह आगामी बुधवार को T20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी का अनावरण करेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 8, 2021 7:18 PM IST

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की तारीख अब नजदीक आ गई है. पूरी भारतीय टीम इन दिनों यूएई में आईपीएल के माध्यम से अपनी-अपनी तैयारियों में पूरे जोश के साथ जुटे हैं. इस बीच बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए नई जर्सी तैयार करा ली है. नई जर्सी का अनावरण इस बुधवार 13 अक्टूबर को किया जाएगा. 13 अक्टूबर को आईपीएल (IPL 2021) में दूसरा क्वॉलीफायर मैच भी खेला जाएगा और उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस मैच से पहले ही इस जर्सी का अनावरण करेगा.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. हालांकि भारत में कोविड- 19 (Covid 19) की दूसरी लहर के भयावह रूप धारण करने के बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप को भारतीय भूमि से शिफ्ट कर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में खेलने का फैसला लिया. हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार भारत के ही पास हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी.

https://twitter.com/BCCI/status/1446362222326919204?s=20

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘जिस पल का हम सभी इंतजार कर रहे थे वह पल आ गया है. जर्सी के लॉन्च के लिए 13 अक्टूबर को एमपीएल स्पोर्ट पर हमसे जुड़ें. क्या आप उत्साहित हैं? जर्सी को आधिकारिक किट प्रायोजक एथलीट ब्रांड एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा लॉन्च किया जाएगा.

भारतीय टीम की नई जर्सी नेवी-ब्लू रेट्रो जर्सी जो नीले, हरे, सफेद और लाल धारियों से में है और जो 1992 की वर्ल्ड कप से प्रेरित है. इसे टीम पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से पहन रही है.

भारतीय टीम के फैन्स भी इस जर्सी को खरीद सकते हैं. एमपीएल स्पोर्ट्स के प्रमुख शोभित गुप्ता ने एक बयान में कहा, टीम इंडिया के इतिहास में यह पहली बार है कि प्रशंसक इतनी सस्ती कीमत पर आधिकारिक टीम जर्सी को खरीद सकते हैं. नई जर्सी के अलावा, हम प्रशंसकों के लिए एक विविध रेंज की जर्सी भी लॉन्च करेंगे.

भारतीय टीम 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में पहली बार नई जर्सी पहनकर मैदान पर कदम रखेगी. इसके बाद जर्सी 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में भारत के शुरूआती मैच के दौरान पहनी जाएगी.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)