×

T20 World Cup 2021: आज T20 कप्तानी की फिफ्टी जड़ेंगे Virat Kohli और यहीं एक युग का अंत, देखें- आंकड़े

विराट कोहली आज ही T20 इंटरनेशनल के 50वें मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और यहीं उनकी कप्तानी पारी समाप्त हो जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2021 11:49 AM IST

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के चमत्कारी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी करियर का आज अंत हो जाएगा. भारतीय कप्तान (Virat Kohi As Captain) के रूप में विराट कोहली का यह 50टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. हालांकि कप्तानी फिफ्टी के साथ ही उनके इस अध्याय का यहां समापन भी हो जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत से पहले ही विराट ने यह ऐलान कर दिया था कि वह इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद वह इस फॉर्मेट में टीम की कमान नहीं संभालेंगे.

विराट कोहली और टीम इंडिया का यह सपना था कि वह वह भारत को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनाएं. भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था. लेकिन टीम अपने पहले दो मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हारकर अपना यह सपना खो बैठी.

बीते रविवार तक उसके पास तब एक मौका था, जब अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में कोई उलटफेर करती. ऐसा हो न सका और भारतीय टीम की सेमीफाइलन में पहुंचने की रही-सही उम्मीदें यहीं चकनाचूर हो गई. सोमवार को अब भारतीय टीम को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है, जो दोनों ही टीमों के लिए एक औपचारिकता है.

हालांकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के लिए यह मैच एक यादगार लम्हा होगा क्योंकि इस मैच में विराट आखिरी बार टी20 कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे, जबकि रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच के रूप में आज आखिरी बार नजर आएंगे. इस वर्ल्ड कप के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोचिंग कार्यकाल का भी अंत हो जाएगा. भारतीय टीम के कोच के रूप में शास्त्री की यह दूसरी पारी थी.

TRENDING NOW

टी20 फॉर्मेट में अगर विराट (Virat Kohli) के कप्तानी करियर की बात करें तो इस फॉर्मेट में वह (MS Dhoni) एमएस धोनी (72 T20I मैच) के बाद भारत सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय हैं. उन्होंने 2017 से 2021 तक टीम इंडिया की कमान संभाली. इस दौरान उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 49 मैच खेले, जिनमें 29 में उसे जीत, जबकि 16 में हार मिली. इस दौरान 2 मैच टाई पर खत्म हुए और बाकी 2 मैच बेनतीजा समाप्त हुए.