×

T20 World Cup में भारत जैसे पाकिस्तान के खिलाफ खेला, वह उनका खेल नहीं: Inzamam Ul Haq

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ डरी हुई थी इसलिए उसे वर्ल्ड कप मैच में हार झेलनी पड़ी: Inzamam Ul Haq

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 26, 2021 7:17 PM IST

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारत को पाकिस्तान से हारे एक महीने से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन पाकिस्तान में आज भी यह सवाल जोरों पर है कि आखिर पाकिस्तान ने भारत जैसी मजबूत टीम को हराने का चमत्कार कैसे कर दिया. हो भी क्यों न! वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान भारत से लगातार 12 बार जो हारा है और अब 13वें मुकाबले में उसे पहली बार जीत मिली है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने इसका कारण भारतीय टीम पर दबाव बताया है.

इंजमाम ने कहा कि टीम इंडिया टॉस के वक्त से ही दबाव में दिख रही थी. इस पूर्व कप्तान ने बताया कि आप पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का टॉस वाला इंटरव्यू देख लीजिए. दोनों की शारीरिक भाषा पूरी कहानी बता देगी.

इंजमाम ने कहा टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डरी दिखी, क्योंकि वह दबाव में थी. 51 वर्षीय इंजमाम एआरवाई स्पोर्ट्स से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत डरा हुआ था. ये उनका शारीरिक हाव-भाव बता रहा था. अगर आप बाबर और कोहली का टॉस के दौरान इंटरव्यू देखें तो खुद अंदाजा लगा पाएंगे कि कौन दबाव में था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं था कि भारत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद दबाव में घिर गया. यह साफ था कि वह मैच से पहले ही दबाव में आ चुके थे. हमारी बॉडी लैंग्वेज उनसे कहीं बेहतर थी.

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘भारत इस वर्ल्ड कप खिताब का प्रबल दावेदार था लेकिन अत्यधिक दबाव ने उन्हें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने नहीं दिया.’ उन्होंने कहा जिस अंदाज में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खेली वह उसका खेल नहीं है. वह अपने स्वभाव के विपरीत खेली और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम कभी भी उस तरह से नहीं खेलती है जैसा उन्होंने खेला. वे एक अच्छी टी20 टीम हैं. इसमें कोई शक नहीं है. यदि आप पिछले 2-3 सालों में उनके प्रदर्शन को देखते हैं, तो बेहद शानदार रहे हैं. लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में उन्होंने ज्यादा दबाव ले लिया, जिसके कारण उनकी हार हो गई.’