×

T20 वर्ल्ड कप से पहले खत्म हुई Virat Kohli की बादशाहत, ये खिलाड़ी बना नंबर-1

टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले विराट कोहली को झटका लगा है. आयरलैंड के बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 10, 2021 2:14 PM IST

UAE Summer T20 Bash 2021, United Arab Emirates vs Ireland, 6th T20I: यूएई समर टी20 बैश 2021 में 10 अक्टूबर को यूनाइटेड अरब अमीरात (United Arab Emirates) और आयरलैंड (Ireland) के बीच छठा टी20 मैच खेला गया, जिसमें यूएई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली, जिसके साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया. पॉल स्टर्लिंग इस पारी के साथ टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चौके जड़ने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ चुके हैं. स्टर्लिंग के नाम इस फॉर्मेट में 288 चौके दर्ज हैं, जबकि इस मामले में विराट कोहली के नाम 285 चौके हैं. कोहली को यहां तक पहुंचने में 90 पारियां लगीं, जबकि आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने 89 इनिंग में ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त को देखें, तो पॉल स्टर्लिंग और विराट कोहली के बाद मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) तीसरे पायदान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 256 चौके जड़े हैं, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 252 चौकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं.

दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी ग्राउंड (ICC Academy Ground, Dubai) पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए. पॉल स्टर्लिंग ने केविन ओ ब्रायन के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन जुटाए. केविन 45 बॉल में 3 बाउंड्री की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए. विपक्षी टीम की ओर से रोहन मुस्तफा को सर्वाधिक 3 विकेट हाथ लगे.

TRENDING NOW

टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई ने 39 के स्कोर तक चिराग सूरी (4) और अरविंद (11) के रूप में दो बड़े विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद वसीम मुहम्मद ने मोहम्मद उस्मान (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन जुटाकर टीम को जीत दिला दी. वसीम ने 62 बॉल में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 107 रन की नाबाद पारी खेली. आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने 2, जबकि सिमी सिंह ने 1 शिकार किया.