×

Vijay Hazare Trophy 2021-22: बड़ौदा के नए कप्‍तान का हुआ ऐलान, टीम में लेंगे क्रुणाल पांड्या की जगह

Vijay Hazare Trophy 2021-22 की शुरुआत आठ दिसंबर से होने जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 28, 2021 9:13 PM IST

आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बड़ौदा ने अपने नए कप्‍तान की घोषणा कर दी है। केदार देवधर को बड़ौदा की टीम का कप्‍तान बनाया गया है। उनके उपकप्‍तान के रोल के लिए भार्गव भट को चुना गया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ ने रविवार को इस बात की घोषणा की। क्रुणाल पांड्या के एकाएक कप्‍तानी छोड़ने के बाद बड़ौदा को आनन फानन में नया कप्‍तान चुनना पड़ा है।

केदान देवधर दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्‍होंने 73 लिस्ट ए मैच खेलकर 2402 रन बनाये हैं। इससे एक दिन पहले भारत के ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने बड़ौदा की कप्तानी छोड़ दी चूंकि उनकी टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।

TRENDING NOW

विजय हजारे ट्रॉफी के मैच आठ दिसंबर से शुरू होंगे। बड़ौदा को एलीट ग्रुप बी में तमिलनाडु, मुंबई , बंगाल, कर्नाटक और पुडुच्चेरी के साथ रखा गया है।