×

Virat Kohli ने Ravi Shastri को लेकर लिखा भावुक ट्वीट , आप भारतीय क्रिकेट में हमेशा याद किए जाओगे

Virat Kohli और Ravi Shastri की जोड़ी ने भारत को दो बार ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट सीरीज में जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 10, 2021 1:17 PM IST

Virat Kohli Message for Ravi Shastri and Coaching Staff: टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारतीय टीम का सफर भले ही अच्‍छा ना रहा हो लेकिन विराट कोहली का टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में कप्‍तान के तौर पर सफर बेहद शानदार है. वो इन्‍हीं यादों के साथ इस फॉर्मेट में कप्‍तानी छोड़ना चाहेंगे. विराट कोहली और मुख्‍य कोच रहे रवि शास्‍त्री की जोड़ी बेहद कामयाब रही. विराट-शास्‍त्री के नेतृत्‍व में ही भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को दो बार उन्‍हीं की धरती पर मात दी और इंग्‍लैंड के खिलाफ भी सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. इस सीरीज का आखिरी मैच अगले साल खेला जाएगा. विराट ने टी20 कप्‍तानी छोड़ने के बाद रवि शास्‍त्री व अन्‍य कोचिंग स्‍टाफ की जमकर तारीफ की.

रवि शास्‍त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल टी20 विश्‍व कप के बाद खत्‍म हो गया है. विराट कोहली ने ट्विटर के माध्‍मय से कहा, ‘‘सभी यादों और एक टीम के रूप में आप सभी के साथ शानदार सफर के लिए धन्यवाद. आपका योगदान शानदार है और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं.’’

TRENDING NOW

न्‍यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान आगामी टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्‍तानी में युवा टीम खेलने को तैयार है. इस सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल जैसे युवाओं को मौका दिया गया है. विराट कोहली टी20 सीरीज का हिस्‍सा नहीं बनेंगे.