This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
West Indies vs Australia, 4th T20I: मिचेल मार्श का ऑलराउंडर प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में पहली जीत
West Indies vs Australia, 4th T20I: मिचेल मार्श ने बल्ले के बाद गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 मुकाबलों की सीरीज में पहली जीत दिलाई.
Written by India.com Staff
Last Published on - July 15, 2021 9:54 AM IST

West Indies vs Australia, 4th T20I: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुईस (Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia) में चौथा टी20 मैच खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. 5 मुकाबलों की इस टी20 शृंखला पर वेस्टइंडीज पहले ही कब्जा जमा चुका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अब सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है. सीरीज का अंतिम मैच 16 जुलाई को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाए. टीम को मैथ्यू वेड (5) के रूप में जल्द पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान आरोन फिंच ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबार दिया.
फिंच ने 37 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 53 रन बनाए, जबकि मार्श ने 44 बॉल में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली. इनके अलावा डेनियल क्रिस्चियन ने नाबाद 22 रन जड़े. विपक्षी टीम की ओर से हेडन वॉल्श को सर्वाधिक 3 विकेट हाथ लगे.
Career-best with the bat 🏏 75 off 44
Career-best with the ball ☝️ 3/24 off 4.0
Player of the Match Mitchell Marsh was at the heart of @CricketAus’ victory over West Indies.https://t.co/zCt5xIblV3 | #WIvAUS pic.twitter.com/5VJLSVt7qy
— ICC (@ICC) July 15, 2021
टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को लिंडन सिमंस और इविन लुईस ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई. लुईस ने 31 रन बनाए, जबकि सिमंस ने 48 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 72 रन की विस्फोटक पारी खेली.
Australia get home by four runs 👏
Mitchell Marsh the star of the day with bat and ball in a rollercoaster fourth T20I 🎢https://t.co/zCt5xIblV3 | #WIvAUS pic.twitter.com/nXAT7vaBWq
— ICC (@ICC) July 15, 2021
TRENDING NOW
इनके अलावा फैबियन ऐलन ने 29, जबकि आंद्रे रसेल ने नाबाद 24 रन जुटाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में 185/6 से आगे नहीं बढ़ सकी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 3, जबकि एडम जांपा ने 2 शिकार किए.