×

WI vs ENG: पहले ही टेस्ट में लड़खड़ाया इंग्लैंड, 311 पर ऑलआउट, विंडीज की मजबूत शुरुआत

इंग्लैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन वह सिर्फ 311 रन ही बना पाई. अगर जॉनी बेयरस्टो शतक न जमाते तो उसका हाल और भी बुरा होता.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 10, 2022 9:45 AM IST

एशेज की हार के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर लड़खड़ाती दिखाई दी है. एंटीगुआ टेस्ट के पहले ही दिन उसकी पारी सिर्फ 311 रनों पर सिमट गई. अगर (Jonny Bairstow) जॉनी बेयरस्टो (140) ने यहां शतक नहीं जमाया होता तो उसकी हालत और पतली होती. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान विंडीज ने 4 विकेट गंवाकर 202 रन जोड़ लिए हैं. स्टंप्स के समय क्रूमा बोनर (34*) और अनुभवी ऑलराउंडर (Jason Holder) जेसन होल्डर (43*) रन बनाकर नाबाद थे. विंडीज की टीम अभी इंग्लैंड से 109 रन पीछे है.

इससे पहले कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन यह निर्णय उसके लिए सही नहीं दिखा. इंग्लिश टीम ने अपने टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट सिर्फ 48 रन जोड़ने तक ही गंवा दिए. इसके बाद (Ben Stokes) बेन स्टोक्स (36) और बेयरस्टो ने 5वें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. यहां जेडन सील्स ने स्टोक्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

इसके बाद बेयरस्टो ने विकेटकीपर बेन फॉक्स (42) साथ 99 रन की साझेदारी टीम को राहत की सांस दी. लेकिन फॉक्स जेसन होल्डर का शिकार बन गए तो क्रिस वॉक्स (28) ने बेयरस्टो का कुछ साथ निभाया. लेकिन इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज बेयरस्टो का साथ नहीं निभा पाए. अंत में बेयरस्टो 140 के निजी स्कोर पर अंतिम विकेट के रूप में आउट हो गए. इंग्लैंड की पहली पारी 311 रन पर सिमट गई.

इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (55) और जॉन कैम्पबेल (35) बेहतरीन शुरुआत देकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. हालांकि जैसे ही कैम्पबेल क्रेग ओवरटन की गेंद पर आउट हुए तो फिर मार्क वुड, बेन स्टोक्स और क्रिस वॉक्स ने भी एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड को मैच में आने का मौका दिया.

TRENDING NOW

विंडीज ने 44 रन के भीतर ये 4 विकेट गंवा दिए. हालांकि यहां से क्रूमा बोनर और जेसन होल्डर ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाज 5वें विकेट के लिए 75 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं.