×

WI vs ENG 4th T20I: Moeen Ali ने 28 गेंद पर ठोके 64 रन, दो विकेट भी झटके, सीरीज 2-2 से बराबर

इंग्‍लैंड की टीम ने मैच में वेस्‍टइंडीज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. सीरीज का अब पांचवां और निर्णायक मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा. वेस्‍टइंडीज की कोशिश रहेगी कि वो अपने घर पर मोइन अली की कप्‍तानी वाली टीम पर जीत दर्ज करे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 30, 2022 8:53 AM IST

वेस्‍टइंडीज की टीम (West Indies vs England, 4th T20I) ने अपने घर पर इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच में 34 रनों से जीत दर्ज की. मैच के हीरो स्‍टार ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) रहे जिन्‍होंने 28 गेंदों पर 63 रन ठोककर मुकाबले को एक तरफा कर दिया. अपनी पारी में उन्‍होंने सात छक्‍के और एक चौका लगाया. इतना ही नहीं उन्‍होंने गेंदबाजी के दौरान दो विकेट भी अपने नाम किए. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन ठोक दिए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मेजबान टीम पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई.

2-2 से बराबर हुई सीरीज

मोइन अली (Moeen Ali) मैन ऑफ द मैच बने. इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड ने सीरीज को 2-2 से बराबरी पर पहुंचा दिया है. अब 31 जनवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में सीरीज का निर्णय होगा. विंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जेसन होल्‍डर ने तीन विकेट अपने नाम किए. इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज जेसन रॉय ने 42 गेंदों पर 52 रन बनाए.

होल्‍डर ने रोकी मोइन अली की पारी

आठ रन पर पहला विकेट गिरन के बाद रॉय ने जेम्‍स विंस के साथ लिकर पारी को 93 रन तक पहुंचाया. पहले कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रॉय आउट हुए. फिर 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर विंस भी चलते बन. यहां से कार्यवाहक कप्‍तान मोइन अली ने लियाम लिविंगस्‍टोन के साथ मिलकर टीम के स्‍कोर को 150 से पार पहुंचाया. टीम का स्‍कोर जब 189 रन था मोइन अली को होल्‍डर ने आउट हुए.

मध्‍यक्रम में लड़खड़ाया विंडीज

TRENDING NOW

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान विंडीज की शुरुआत सधी हुई थी. ब्रेंडन किंग ने 26 रन बनाए तो दूसरे सलामी बल्‍लेबाज काइल मेयर्स ने 23 गेंद पर 40 रन ठोक दिए. विकेटकीपर बल्‍लेबाज निकोल्‍स पूर्ण ने 16 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया. जेसन होल्‍डर ने 24 गेंदों पर 34 रन  बनाए. मध्‍यक्रम में टीम के लड़खड़ाने के कारण विंडीज को शिकस्‍त झेलनी पड़ी.