×

WI vs ENG, 5th T20I: Jason Holder ने चार गेंद में झटके चार विकेट, वेस्‍टइंडीज ने 3-2 से नाम की सीरीज

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने घर में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज (WI vs ENG 5th T20I) के आखिरी मुकाबले में मेहमान इंग्‍लैंड को 17 रन से मात देकर सीरीजी पर 3-2 से कब्‍जा कर लिया है. जीत के नायक जेसन होल्‍डर (Jason Holder) रहे जिन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर इंग्लिश...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 31, 2022 9:17 AM IST

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने घर में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज (WI vs ENG 5th T20I) के आखिरी मुकाबले में मेहमान इंग्‍लैंड को 17 रन से मात देकर सीरीजी पर 3-2 से कब्‍जा कर लिया है. जीत के नायक जेसन होल्‍डर (Jason Holder) रहे जिन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर इंग्लिश बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. उन्‍होंने 20वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर चार विकेट निकाले. इस ओवर में क्रिस जोर्डन, सैम बिलिंग्‍स, आदिल राशिद और साकिब महमूद उनका शिकार बने. होल्‍डर को प्‍लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया. विंडीज की टीम अब छह फरवरी से भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम से वनडे सीरीज खेलेगी.

पोलार्ड-पावेल ने खेली आतिशी पारियां

वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया. कप्‍तान कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 25 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए. उनके साथ छठे नंबर के बल्‍लेबाज रोवमैन पावेल ने भी 205 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाते हुए नाबाद 17 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. इससे पहले सलामी बल्‍लेबाज बेंडन किंग ने 31 गेंद पर 34 और काइल मेयर्स ने 19 गेंद पर 31 रन बनाकर विंडीज को अच्‍छी शुरुआत दिलाई थी. आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्‍टोन को दो-दो विकेट मिले.

जेम्‍स विंस का अर्धशतक गया बेकार

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान इंग्‍लैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं हुई. जेसन रॉय आठ रन बनाकर आउट हुए. टॉम बेंटन भी 16 रन बनाकर चलते बने. नंबर-3 पर खेलने आए जेम्‍स विंस्‍ ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा. उन्‍होंने 35 गेंद पर 55 रन ठोक टीम की उम्‍मीदों को जगाए रखा. विकेटकीपर बल्‍लेबाज सैम बिलिंग्‍स ने भी 28 गेंदों पर 41 रन बनाए. हालांकि वो टीम को जीत दिलाने से 17 रन से चूक गए. विंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्‍डर ने पांच विकेट निकाले। साथ ही अकील हुसैन ने भी चार विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW