×

Paul Collingwood पर ECB ने जताया विश्‍वास, बने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए इंग्‍लैंड के अंतरिम कोच

Paul Collingwood की कप्‍तानी में ही इंग्‍लैंड की टीम ने साल 2010 में पहली बार टी20 विश्‍व कप जीता था। यह पहला मौका था जब इंग्लिश टीम ने कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 7, 2022 5:28 PM IST

इंग्‍लैंड की टीम (England Crickcet Team) के पूर्व कप्‍तान पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (England vs West Indies) आगामी तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए अंतरिम मुख्‍य कोच बनाया गया है. जनवरी के महीने में विंडीज में इंग्‍लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज खेली थी. इस दौरान भी कॉलिंगवुड इंग्‍लैंड के अंतरिम कोच थे. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज (The Ashes 2021-22) में 0-4 से मिली हार के बाद इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मुख्‍य कोच क्रिस सिल्‍वरवुड को पद से हटा दिया था. तभी से कॉलिंगवुड टीम में यह भूमिका निभा रहे हैं.

TRENDING NOW

साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) की कप्‍तानी में ही इंग्‍लैंड की टीम ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्‍जा किया था. इंग्‍लैंड ने इस साल टी20 विश्‍व कप अपने नाम किया. द गार्जियन अखबार ने पॉ‍ल कॉलिंगवुड के हवाले से लिखा, “कैरेबियाई दौरे पर टीम का नेतृत्‍व करने की जिम्‍मेदारी मिलने से मैं काफी खुश हूं. मैं इस पल का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. एशेज में मिली बुरी हार के बाद वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मिली जिम्‍मेदारी से मैं टीम को दोबारा से खड़ा करने का प्रयास करूंगा.”