×

WIW vs ENGW, Womens World Cup 2022: Deandra Dottin ने लपका 'अद्भुत कैच', खुद ICC ने शेयर किया वीडियो

WIW vs ENGW, Womens World Cup 2022, महिला विश्व कप-2022 के दौरान वेस्टइंडीज की खिलाड़ी Deandra Dottin ने एक ऐसा कैच लपका, जिसकी खुद आईसीसी ने तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 9, 2022 2:59 PM IST

ICC Womens World Cup 2022, West Indies Women vs England Women 7th Match: महिला विश्व कप-2022 का सातवां मैच वेस्टइंडीज (West Indies Women) और इंग्लैंड (England Women) के बीच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 7 रन से जीत दर्ज की. कैरेबियन टीम की इस जीत में डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने बल्ले से 31 रन बनाए. वहीं फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये कैच इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर में लपका गया. उस वक्त लॉरेन विनफील्ड हिल (Lauren Winfield Hill) बल्लेबाजी कर रही थीं. 9वें ओवर की पहली गेंद पर शामिलिया कॉनेल (Shamilia Connell) ने प्वाइं की तरफ शॉट खेला, लेकिन डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया. खुद आईसीसी ने इस अद्भुत कैच का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर बनाए 225 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 225 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से केंपबेल ने 66, जबकि चेडेन नेशन ने नाबाद 49 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक 4 शिकार किए.

इंग्लैंड महज 218 रन पर ऑलआउट

TRENDING NOW

इसके जवाब में इंग्लैंड 47.4 ओवर में महज 218 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए टैमी ब्यूमोंट ने 46 रन बनाए, जबकि सोफिया डंकले ने 38 रन की पारी खेली. कॉनेल को 3 विकेट हाथ लगे, जबकि हेली मैथ्यूज-अनीसा मोहम्मद ने 2-2 विकेट झटके.