×

Women World Cup: कोच रोमेश पोवार ने बताई शेफाली वर्मा को प्लेइंग XI से बाहर करने की वजह

कोच रोमेश पोवार ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहीं शेफाली वर्मा की जगह यास्तिका भाटिया को जगह देना टीम की रणनीति का हिस्सा था और जल्दी ही यह रणनीति कारगर होती दिखेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 11, 2022 3:20 PM IST

गुरुवार को भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया ने विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया था. भारतीय टीम ने शेफाली की जगह यास्तिका भाटिया को मौका दिया. दरअसल शेफाली वर्मा लंबे समय से संघर्ष करती दिख रही हैं.

उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली सीमित ओवरों की सीरीज में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, जबकि वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी वह 6 गेंदों में 0 पर आउट हुई थीं. कोच रोमेश पोवार ने कहा कि शेफाली को ब्रेक देना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि टॉप 3 में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों का होना कुछ ऐसा है जिसे थिंक-टैंक भविष्य में मौका देने का प्रयास करेगा. अपने शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के मुद्दे को हल करने के लिए, भारत ने संघर्षरत शेफाली के स्थान पर यास्तिका को मौका देने की योजना बनाई. इसका मतलब था कि भारत के पास यास्तिका, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के रूप में बाएं हाथ की बल्लेबाज मौजूद थीं.

लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यास्तिका ने पहली बार वनडे में ओपनिंग करते हुए न्यूजीलैंड के कड़े गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष किया और 20वें ओवर में 28 रन पर आउट हो गईं. दूसरी ओर, स्मृति और दीप्ति न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 10 ओवर में पवेलियन में लौट गई थीं.

पोवार ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, जब आप न्यूजीलैंड की पिछली सीरीज देखते हैं, तो अच्छी महान फॉर्म में नहीं थीं. हम उन्हें एक ब्रेक देना चाहते थे और यास्तिका को लाना चाहते थे जो उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के अनुरूप थी. मुझे नहीं लगता कि तीन बाएं हाथ की खिलाड़ी एक मैच में फर्क करती हैं लेकिन आगे बढ़ते हुए हम इसे चतुराई से देखने जा रहे हैं.

TRENDING NOW

भारत के पूर्व पुरुष स्पिनर पोवार ने आगे कहा, ‘यह विरोधियों को आसानी से योजना बनाने के लिए आसान बनाता है और बाएं-दाएं बल्लेबाज संयोजन हमें बल्लेबाजी लय में लाने की अनुमति देता है. बाएं-दाएं संयोजन पर गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए भी मुश्किल है, आगे हम कोशिश करेंगे कि इसी तरह के बल्लेबाजों को मौका दिया जाए.’