This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Womens Ashes 2022, AUSW vs ENGW, 2nd ODI: Ellyse Perry का ऑलराउंडर प्रदर्शन, इंग्लैंड ने गंवाई वनडे सीरीज
Womens Ashes 2022, AUSW vs ENGW 2nd ODI, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है. दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से Ellyse Perry ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 6, 2022 10:55 AM IST

Womens Ashes 2022, Australia Women vs England Women, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड (AUSW vs ENGW) को मेलबर्न (Junction Oval, Melbourne) में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से मात दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का शुरुआती मैच 27 रन से अपने नाम किया था. शृंखला का अंतिम मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाना है.
इंग्लैंड महज 129 रन पर ऑलआउट
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 45.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गई. मेहमान टीम को 11 के स्कोर पर टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) आउट हो गईं. ब्यूमोंट महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. विनफील्ड हिल ने 24 रन की पारी खेली. उनके अलावा जोन्स ने 28 और सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने नाबाद 32 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से एलिस पैरी और ताहिला मैकग्रा ने 3-3 शिकार किए.
A comprehensive win 👊
Australia go 10-4 up in the #Ashes with a five-wicket win in the second ODI with more than 14 overs to spare. pic.twitter.com/KhlyJuv2ZW
— ICC (@ICC) February 6, 2022
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
आसान टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. टीम ने 18 के स्कोर तक रीशेल हेन्स (10) और कप्तान मैग लैनिंग (0) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद एलिसा हेली 22 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
एलिस पैरी ने बनाए 40 रन, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
TRENDING NOW
एलिस पैरी ने 64 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 40 रन बनाए, जबकि एश्ले गार्डनर 31 रन बनाकर नाबाद रहीं. इंग्लैंड की ओर से केट क्रॉस ने 2 शिकार किए. उनके अलावा नतालिया स्कीवर और आन्या श्रबसोल ने 1-1 शिकार किए.