×

Womens World Cup 2022, WIW vs INDW: भारत ने रोका वेस्टइंडीज का विजयरथ, दर्ज की विशाल अंतर से जीत

Womens World Cup 2022, WIW vs INDW: भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को महिला विश्व कप-2022 के 10वें मैच में बुरी तरह शिकस्त दी. इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 123 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2022 2:25 PM IST

ICC Womens World Cup 2022, West Indies Women vs India Women, 10th Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला विश्व कप-2022 का 10वां मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 155 रन से बड़ी जीत दर्ज की, जिसके साथ उसने प्वाइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है. यह विश्व कप में भारतीय टीम की दूसरी जीत रही, जबकि वेस्टइंडीज जीत की हैट्रिक से चूक गई. अब भारत 16 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगा.

भारत ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए. सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. यास्तिका भाटिया 31 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं. इसके बाद भारत ने 78 के स्कोर तक कप्तान मिताली राज (5) और दीप्ति शर्मा (15) का विकेट भी गंवा दिया.

स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के बीच 184 रन की साझेदारी

यहां से स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 184 रन की पारी खेली. मंधाना ने 119 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 123 रन बनाए. ये मंधाना का विदेशी सरजमीं पर 5वां वनडे शतक भी रहा. उनके अलावा हरमनप्रीत ने 107 बॉल में 109 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से अनीसा मोहम्मद ने 2 शिकार किए, जबकि कॉनेल, हेली मैथ्यूज, सेलमन, डॉटिन और एलिनी को 1-1 विकेट हाथ लगा.

वेस्टइंडीज महज 162 रन पर ऑलआउट

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 40.3 ओवर में महज 162 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज को डियांड्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज ने तूफानी शुरुआत दिलाई. सलामी जोड़ी ने 12.2 ओवर में 100 रन जुटाए. डॉटिन 62 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गईं.

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के लिए डॉटिन के अलावा हेली मैथ्यूज ने 42 रन बनाए, जबकि कैंपबेल ने 11 और चेडेन नेशन ने 19 रन की पारी खेली. इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ. भारत की ओर से स्नेह राणा ने सर्वाधिक 3 शिकार किए, जबकि मेघना सिंह ने 2 विकेट चटकाए.