×

Yasir Shah पर 14 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, Rameez Raja बोले- ये Pakistan के लिए अच्छा नहीं

यासिर शाह पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इस पूरे मामले पर पसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने चुप्पी तोड़ दी है. रमीजा राजा ने बुरी खबर बताया है.

पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) पर कुछ दिनों पहले कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. दो दिन पहले इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में एक युगल ने एफआई आर दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि यासिर शाह ने अपने मित्र की मदद की, जबकि उसे पता था कि उसने उनकी 14 साल की भतीजी से बलात्कार किया है और उसका वीडियो बनाया है.

एफआईआर में कहा गया है कि जब पति-पत्नी मदद के लिए यासिर के पास गए, तो उन्होंने मजाक उड़ाकर भगा दिया, पूरी घटना का मजाक बनाया, उन्हें और उनकी भतीजी को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उन्हें अदालत में घसीटेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बुधवार को स्वीकार किया कि लेग स्पिनर यासिर शाह पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोपी की मदद का आरोप लगना खेल के लिए ‘अच्छा नहीं’ है क्योंकि खिलाड़ियों को नियमित तौर पर ‘खेल के दूत के रूप में’ उनकी भूमिका के बारे में बताया जाता है.

रमीज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं है कि यासिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है और हम इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित और शिक्षित करते हैं कि उनकी भूमिका खेल के दूत की है और उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें किसके साथ और कब कैसा व्यवहार करना चाहिए.’’

यासिर और उसके दोस्त से संपर्क नहीं हो पा रहा है और इस मामले में पुलिस अब भी उनकी तलाश कर रही है. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि इस मामले का सच क्या है लेकिन यह तथ्य है कि इस तरह की सुर्खियां पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है और विशेषकर उस समय जब पाकिस्तान क्रिकेट में अब अच्छे समय की वापसी हो रही है.’’

trending this week