×

टेस्ट क्रिकेट में यह साल भारतीय क्रिकेट का, उन्होंने विदेशों में हासिल किए कई मुकाम: JP Duminy

जेपी ड्युमनी ने कहा- भारत ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. यह साल उनका सर्वश्रेष्ठ साल है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 31, 2021 5:17 PM IST

साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने विदेशों में कई मुकाम हासिल किए. उसने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज में मात दी और कंगारू टीम को उसके गढ़ माने जाने वाले ब्रिसबेन टेस्ट में भी हराया. इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज में 4 मैच खेले जाने तक 2-1 की बढ़त बना ली. हालांकि 5वां टेस्ट अगले साल के लिए तब टालना पड़ा, जब भारतीय दल में कोविड के कुछ मामले सामने आ गए थे. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी ड्यूमनी (JP Duminy) ने कहा कि साल 2021 भारतीय टीम के लिए, खासकर टेस्ट क्रिकेट में साल के रूप में जाना जाएगा.

भारतीय टीम ने इसी वर्ष अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड (3-1) और न्यूजीलैंड (1-0) के खिलाफ सीरीज जीती. लेकिन, भारत साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021) का फाइनल हार गया था.

सेंचुरियन में खेले गए साल के आखिरी मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में उसने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया. ड्यूमनी ने इस जीत का श्रेय मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (KL Rahul) के बीचे हुए 117 रन की ओपनिंग साझेदारी को दिया.

जेपी ड्यूमनी ने क्रिकेट.कॉम के हवाले से कहा, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में अन्य टीमों के मुकाबले भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ वर्षो में से एक मानी जाएगी.’ सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे एक बार अपने घरेलू मैदान में हार सकते हैं, लेकिन विदेशों में उन्होंने ज्यादातर मैच जीते हैं.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और राहुल ने जिस तरह से टीम में साझेदारी की, वह वाकई काबिले तारीफ है. टीम की जीत के लिए दोनों खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ दिया है. दोनों खिलाड़ियों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वे आगे भी इसी तरह का योगदान अपनी टीम को दें.’