This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Year Ender 2021: इस साल टीम इंडिया ने गंवाए 2 बड़े खिताब, जानिए मैच-दर-मैच कैसा रहा प्रदर्शन
टीम इंडिया ने साल 2021 में 7 दिसंबर तक तीनों फॉर्मेट में कुल 35 मैच खेले हैं. भारत ने सीरीज में भले ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसे 2 बड़े खिताब गंवाने पड़े. इस साल भारतीय टीम ने
Written by India.com Staff
Last Published on - December 12, 2021 1:33 PM IST

Year Ender 2021, Team India Match Results (Test, ODI & T20I): साल 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ सीरीज में शानदार रहा, लेकिन टीम इंडिया को दो बड़े खिताब गंवाने पड़े. एक तरफ टी20 विश्व कप में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, वहीं दूसरी ओर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस वर्ष 16 टी20 मैच खेले, जिसमें उसे 10 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा. वनडे फॉर्मेट में इस टीम ने 6 मुकाबले खेले, जिसमें 4 जीते, जबकि 2 हारे. टीम इंडिया का टेस्ट में सफर शानदार रहा. इस साल भारत ने 13 टेस्ट मैच खेले. इनमें से 7 जीते और 3 हारे, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ भी रहे.
टीम इंडिया ने इस वर्ष दोनों वनडे सीरीज अपने नाम की, जबकि टी20 शृंखला में उसने 2 जीती और 1 गंवाई. भारत ने साल-2021 में चार टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें तीन जीते, जबकि इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट शृंखला बेनतीजा रही. आइए, एक नजर डालते हैं भारतीय टीम के 7 दिसंबर 2021 तक के सफर पर…
India tour of Australia, 2020-21
भारत ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2-1 से सीरीज जीती. शृंखला के शुरुआती 2 मुकाबले दिसंबर 2020 में खेले गए, जबकि शेष 2 मैच जनवरी में संपन्न हुए. भारत ने निर्णायक चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की. गाबा के मैदान पर टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट जीत रही. इसके साथ ही भारत गाबा और वाका में टेस्ट जीतने वाला एशिया का पहला देश बना.
7-11 जनवरी- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट: ड्रॉ
15-19 जनवरी- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट: टीम इंडिया ने 3 विकेट से मैच जीता
England tour of India, 2021
फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई, जहां उसने चार टेस्ट, 5 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1, जबकि टी20 शृंखला 3-2 से अपने नाम की. इसके बाद मेजबान टीम ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती.
5-9 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: इंग्लैंड की 227 रन से जीत
13-17 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: टीम इंडिया ने 317 रन से मैच जीता
24-28 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: भारत की 10 विकेट से जीत
4-8 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: भारत ने पारी और 25 रन से जीत हासिल की.
12 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी20: इंग्लैंड की 8 विकेट जीत
14 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20: भारत की 7 विकेट से जीत.
16 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20: इंग्लैंड ने 8 विकेट से मैच जीता.
18 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टी20: भारत ने 8 रन से मैच जीता.
20 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टी20: भारत की 36 रन से जीत.
23 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे: भारत ने 66 रन से मैच जीता.
26 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे: इंग्लैंड ने दर्ज की 6 विकेट से जीत.
28 मार्च- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे: भारत की 7 रन से जीत.
ICC World Test Championship Final 2021
न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया पहला खिताब जीतने से चूक गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 217 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर लीड ली. टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 170 रन पर ऑलआउट हो गई. आसान टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने अतिरिक्त दिन 45.5 ओवर में जीत हासिल कर ली.
18-23 जून- भारत बनाम न्यूजीलैंड, फाइनल: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मैच जीता.
India tour of Sri Lanka, 2021
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय की एक टीम श्रीलंका दौरे पर गई. यहां भारत ने वनडे सीरीज 2-1 जीती, लेकिन इसके बाद टी20 शृंखला में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
18 जुलाई- भारत बनाम श्रीलंका, पहला वनडे: भारत ने 7 विकेट से मैच जीता.
20 जुलाई- भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे: भारत ने 3 विकेट से मैच जीता.
23 जुलाई- भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे: डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका की 3 विकेट से जीत.
25 जुलाई- भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20: भारत की 38 रन से जीत.
28 जुलाई- भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20: श्रीलंका की 4 विकेट से जीत.
29 जुलाई- भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20: श्रीलंका की 7 विकेट से जीत.
India tour of England, 2021
एक ओर शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका गई, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड पहुंची. भारत टीम सीरीज में 2-1 से लीड बना चुकी थी, लेकिन कोरोना के चलते आखिरी मैच स्थगित हो गया, जिसके चलते शृंखला का नतीजा नहीं निकल सका.
4-8 अगस्त- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: ड्रॉ
12-16 अगस्त- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: भारत की 151 रन से जीत
25-29 अगस्त- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड की पारी और 76 रन से जीत.
2-6 सितंबर- भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: भारत की 157 रन से जीत.
10-14 सितंबर- भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट: कोरोना के चलते मैच स्थगित.
ICC Mens T20 World Cup 2021
टी20 विश्व कप में विराट कोहली बतौर कप्तान आखिरी बार उतरे. इस वर्ल्ड कप भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया का सफर सुपर-12 से आगे नहीं बढ़ सका.
24 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, सुपर-12: पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत.
31 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, सुपर-12: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मैच जीता.
3 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान, सुपर-12: भारत ने 66 रन से मुकाबला अपने नाम किया.
5 नवंबर- भारत बनाम स्कॉटलैंड, सुपर-12: भारत ने 8 विकेट से मैच जीता.
8 नवंबर- भारत बनाम नामीबिया, सुपर-12: भारत की 9 विकेट से दमदार जीत.
New Zealand tour of India, 2021
टी20 विश्व के ठीक बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. वहीं पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने अगले मुकाबले में दमदार जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.
17 नवंबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20: भारत की 5 विकेट से जीत.
19 नवंबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20: भारत की 7 विकेट से जीत.
21 नवंबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20: भारत ने 73 रन से मैच जीता.
25-29 नवंबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट: ड्रॉ
TRENDING NOW
3-7 दिसंबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: भारत ने 372 रन से मैच जीता.