×

Friendship Day 2021: युवी ने ‘शोले फिल्‍म’ के गाने पर बनाया विशेष वीडियो, MS Dhoni को नजरअंदाज करने पर कुछ यूं हुए ट्रोल

Friendship Day 2021: युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के बीच कड़वे रिश्‍ते जगजाहिर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 1, 2021 2:00 PM IST

Friendship Day 2021: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर आज फैन्‍स के साथ एक वीडियो शेयर की. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और फैन्‍स युवराज सिंह को ट्रोल करने लगे. पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मौजूदा कप्‍तान विराट कोहली को इस वीडियो में नजरअंदाज करने के लिए युवी की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई.

फ्रेंडशिप डे के मौके पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फिल्‍म शोले के मशहूर गाने ‘ये दोस्‍ती हम नहीं छोड़ेंगे पर एक वीडियो बनाया’. इस वीडियो मे सचिन तेंदुलकर से लेकर, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, जहीर खान, मोहम्‍मद कैफ को शामिल किया गया. आशीष नेहरा, गौतम गंभीर, अनिल कुंबले और वीवीएसल लक्ष्‍मण जैसे साथी क्रिकेटर्स को भी इस वीडियो में युवराज सिंह ने जगह दी है.

वीडियो में युवराज सिहं (Yuvraj Singh) से रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं. शिखर धवन, क्रिस गेल और अजीत आगरकर को भी युवी ने वीडियो में शामिल किया लेकिन भारत के सबसे सफल कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को इसमें जगह नहीं दी गई.

TRENDING NOW

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी फ्रेंडशिप डे की वीडियो में विराट कोहली से भी दूरी बनाए रखी, जिसे देखते हुए फैन्‍स उनपर भड़क गए. युवी के पिता पहले भी कई बार खुले मंच पर बेटे के करियर को खराब करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को जिम्‍मेदारी ठहरा चुके हैं. बाद में युवराज को इसपर सफाई भी देनी पड़ी थी. इस वीडियो से साफ है कि दोनों के बीच कभी भी अच्‍छे संबंध नहीं रहे हैं.