×

मार्क बाउचर को CSA ने नस्‍लवाद के आरोपों से किया मुक्‍त, लटक रही थी कार्रवाई की तलवार

मार्क बाउचर मौजूदा वक्‍त में साउथ अफ्रीका की टीम के मुख्‍य कोच हैं। एक पूर्व क्रिकेटर ने उनपर रंग के आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 10, 2022 4:39 PM IST

साउथ अफ्रीका की टीम के मुख्‍य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) से बड़ी राहत मिली है. नस्‍लभेद के आरोपों से उन्‍हें बरी कर दिया गया है. बाउचर पर पद से हटाए जाने की तलवार लटकी र्हु थी. पूर्व अफ्रीका क्रिकेटर पॉल एडम्स ने टीम बैठकों के दौरान और मैचों के बाद बाउचर द्वारा नस्लवादी अपमानजनक शब्दों वाले गीत गाने का आरोप लगाया था. आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सीएसए ने जांच बैठा दी थी. जनवरी में बाउचर को सीएसए ने सात पन्ने की चार्जशीट थमा दी थी, जिसमें कहा गया था कि उनके नस्लवादी बर्ताव के कारण खेल की साख को ठेस पहुंची है.

सीएसए ने कहा कि एडम्स और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सहायक कोच एनोच एंकवे ने अगले सप्ताह की सुनवाई में पेश नहीं होने का फैसला किया जिसके बाद सारे आरोप बेबुनियाद लग रहे हैं. बाउचर ने एक बयान में कहा ,‘‘मेरे खिलाफ लगाये गए नस्लवाद के आरोप अनुचित हैं और इससे मैं काफी आहत हुआ हूं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ महीने मेरे और मेरे परिवार के लिये काफी कठिन रहे. मुझे खुशी है कि यह सब अब खत्म हो रहा है और सीएसए ने स्वीकार कर लिया कि मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं .’’

TRENDING NOW

मार्क बाउचर ने कहा ,‘‘मैं समझता हूं कि मामला अब खत्म हो गया है और इस मामले में आगे कोई बयान नहीं देना चाहता. मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं जो दक्षिण अफ्रीका टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना है .’’