×

Coronavirus के असर के बीच द. अफ्रीका के भारत दौरे को लेकर CSA ने जारी किया बयान, कहा- हमारी टीम...

चीन से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब भारत में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश भर में 30 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत में अबतक इस खतरनाक वायरस का असर सीमित ही रहा है. इसके बावजूद कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. लोग...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2020 8:54 AM IST

चीन से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब भारत में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश भर में 30 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत में अबतक इस खतरनाक वायरस का असर सीमित ही रहा है. इसके बावजूद कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. लोग सार्वजनिक स्‍थलों पर मास्‍क लगाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं. डर के माहौल के बीच साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीम होली (Holi 2020) के तुरंत बाद भारत में वनडे सीरीज खेलने के लिए आ रही है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की तरफ से ऐसे माहौल में टीम के भारत दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी.

पढ़ें:- कोरोनावायरस के कहर के बीच होगा आईपीएल का आयोजन; BCCI अध्यक्ष गांगुली ने कहा- हम वही करेंगे जो…

सीएसए की तरफ से कहा कि टीम का पहला पड़ाव दिल्‍ली पहुंचना है, जहां कोरोना वायरस का खतरा बेहद कम है. दक्षिण अफ्रीका की टीम दुबई से होते हुए भारत पहुंचेगी. टीम सोमवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी और एक दिन वहां बिताकर धर्मशाला (12 मार्च), लखनऊ (15 मार्च) और कोलकाता (18 मार्च) में मैच खेलेगी.

सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘जिन स्थलों पर हम खेलेंगे, उनमें कोई भी पाजीटिव मामला सामने नहीं आया है और इन शहरों के बीच में चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करने से जोखिम और कम हो जायेगा. खतरा दुबई में है और दिल्ली में कम है.’’

पढ़ें:- विश्व कप फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को भेजा ये संदेश

TRENDING NOW

सीएसए ने कहा कि वह बीसीसीआई, नयी दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका दूतावास, भारतीय सुरक्षा और विशेषज्ञों से संपर्क में है. बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने भी जरूरी आश्वासन दिया है.