×

BCCI को बड़ी राहत; IPL 2021 के सफल आयोजन के लिए CPL का शेड्यूल बदलने को तैयार हुआ क्रिकेट वेस्टइंडीज

क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा तैयार किए शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 18, 2021 12:00 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अपील के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के अगले सीजन की तारीखें बढ़ाने के लिए तैयार हो गया है। दरअसल बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में कोविड की वजह से स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन का आयोजन यूएई में कराना चाहती है लेकिन टूर्नामेंट की तारीखें सीपीएल के साथ टकरा रही हैं।

ऐसे में बीसीसीआई ने विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सीपीएल के आगामी सीजन की तारीखों में बदलाव की अपील की थी जिसे कैरेबियाई बोर्ड ने मान लिया है। बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह के सीपीएल सीओओ पीट रसेल से चर्चा करने के बाद बीसीसीआई और सीपीएल अधिकारी इस नए समझौते पर पहुंचे हैं।

बीसीसीआई सचिव शाह ने सीडब्ल्यूआई में अपने समकक्षों से भी बात की है, जिसके बाद कैरेबियाई क्रिकेट अधिकारियों ने सीपीएल कार्यक्रम में बदलाव करने पर सहमति जताई है।

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “विंडीज बोर्ड बिना किसी टकराव के आईपीएल और सीपीएल का सफल आयोजन करने के लिए हरसंभव मदद करेगा।”

TRENDING NOW

इस नए समझौते के हिसाब से सीपीएल अब 25 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होगा। जिससे आईपीएल को 18-19 सितंबर तक शुरू किया जा सकेगा। शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था।