ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने किया रिएक्ट, जानिए क्या कहा ?
ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अमित मिश्रा ने किया रिएक्ट, अक्षय कुमार का विरोध करने वालों को लगाई फटकार
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर कुछ लोग समर्थन में है, वहीं कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.
Written by Akhilesh Tripathi Last Published on - November 26, 2022 10:59 AM IST
Amit Mishra
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का गलवान मुद्दे पर किया गया ट्वीट काफी सुर्खियों में है. इस ट्वीट पर कुछ लोग समर्थन में है, वहीं कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का विरोध किया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको घेर लिया. वहीं अब क्रिकेटर अमित मिश्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमित मिश्रा अभिनेता अक्षय कुमार के समर्थन में उतर आए हैं और ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है.
क्रिकेटर अमित मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि हमारी प्राथमिकता क्या हो गई है ? गलवान के मुद्दे पर अभिनेत्री से मांफी मांगने की मांग की जगह लोग अक्षय कुमार सहित उन सबका विरोध कर रहे हैं, जो लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.
What has happened to our priorities?
Instead of asking that actress to apologise for mocking Galvan martyrs, people are hounding Akshay Kumar and others who are standing with the Indian Army.
बता दें कि ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने लिखा था…यह देखकर दुख होता है, कुछ भी हो, हमें सेना के साथ अहसानफरामोशी नहीं करनी चाहिए, वो हैं तो हम हैं.
वहीं इस ट्वीट के बाद अक्षय कुमार को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोग उन्हें कनाडा का नागरिक बताते हुए कनेडियन और इंडियन का फर्क बताया. बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने भी अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे यह उम्मीद नहीं थी. वहीं कुछ यूजर्स ने अक्षय कुमार का वह वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कनाडा को अपना घर बता रहे हैं.
Hurts to see this. Nothing ever should make us ungrateful towards our armed forces. Woh hain toh aaj hum hain. 🙏 pic.twitter.com/inCm392hIH
दरअसल ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें सेना के उत्तरी कमान के कमांडर का एक बयान का जिक्र था. सैन्य अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) पर नियंत्रण के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है. इस पोस्ट पर ऋचा ने लिखा, गलवान हाय (नमस्ते) कर रहा है. इस ट्वीट पर हंगामा मचा तो अभिनेत्री ने बाद में मांफी भी मांग ली.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookies
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.