×

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते दिखे पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ

वायरल हो रहा यह फोटो साल 2017 का बताया जा रहा है, जो मैसूर रेलवे स्टेशन का है. इस फोटो में श्रीनाथ क्रिकेट फैंस के साथ खड़े दिख रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 6, 2022 8:54 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की जब टीम इंडिया में इंट्री हुई थी, तब पहली बार लगा था कि भारत को सही मायने में एक तेज गेंदबाज मिला है, जो 145-147 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकता है. श्रीनाथ अपनी इन स्विंग से विरोधी खेमे में खौफ पैदा करते थे, मगर मैदान के बाहर उनका अंदाज कूल रहता था. जवागल श्रीनाथ फिलहाल मैच रेफरी के रोल में क्रिकेट के मैदान पर नजर आते हैं, मगर सोशल मीडिया पर जवागल श्रीनाथ की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह ट्रेन का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

वायरल हो रहा यह फोटो साल 2017 का बताया जा रहा है, जो मैसूर रेलवे स्टेशन का है. इस फोटो में श्रीनाथ क्रिकेट फैंस के साथ खड़े दिख रहे हैं, इसके अलावा श्रीनाथ के हाथ में बैग में दिख रहा है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि वह ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फोटो पर अब सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. लोग तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की सिंपलिसिटी की तारीफ कर रहे हैं.

TRENDING NOW

जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिये 67 टेस्ट और 229 वनडे मैच खेले हैं. 67 टेस्ट में श्रीनाथ ने 236 विकेट लिये हैं, वहीं 229 वनडे मैच में उनके नाम 315 विकेट है.