×

IND vs SL: श्रीलंका की टेस्ट टीम का ऐलान, ये दो खिलाड़ी टीम से OUT

IND vs SL, श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंकाई टीम से महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) और बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) बाहर हो चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 25, 2022 6:46 PM IST

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच 26 फरवरी को दूसरा टी20 मैच खेला जाना है, जो श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. इसके अगले दिन दोनों टीमें सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला खेलेगी. टी20 शृंखला के बाद श्रीलंका 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी, लेकिन इन अहम मैचों से पहले ही मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है. स्पिरन महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) और बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) टीम से बाहर हो चुके हैं.

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शुक्रवार (25 फरवरी) को बताया कि स्पिनर महेश थीक्षाना और बल्लेबाज कुसल मेंडिस चोट के कारण मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि मेंडिस को चोट से समय पर उबरने पर भारत के खिलाफ दो टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा टीम में शामिल

चोटिल जोड़ी के स्थान पर निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को टी20 टीम में शामिल किया गया है. मेंडिस ने जनवरी 2021 से टेस्ट में भाग नहीं लिया है और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ थे.

श्रीलंका के लिए पहले छह ओवरों में थीक्षाना मुख्य गेंदबाजों में से एक रहे हैं. एसएलसी ने यह भी कहा कि थीक्षाना के साथ, वानिंदु हसरंगा ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटेंगे और भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से चूकेंगे, क्योंकि वह अभी तक कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं.

इस बीच, 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस को चोट के कारण शामिल नहीं किया गया है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीनियर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के अंतिम अंतर्राष्ट्रीय असाइनमेंट को भी चिन्हित करेगा, जिन्होंने श्रृंखला के समापन के बाद सभी प्रारूपों में श्रीलंका के लिए खेलने से संन्यास की घोषणा की थी.

टेस्ट टीम के सदस्य जो टी20 में भाग नहीं ले रहे हैं, वे शुक्रवार सुबह भारत के लिए रवाना हो गए. दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, “भारत में खेलना आसान नहीं है. हम जानते हैं कि अतीत में, हम भारत में खेले हैं और यह आसान नहीं होने वाला है. लेकिन हम पिछले कुछ वर्षों में वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि हम भारत के खिलाफ अच्छा कर सकते हैं.”

Sri Lanka Test Squad: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चां दीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा और लसिथ एम्बुलडेनिया.

India vs Sri Lanka Full Schedule:

24 फरवरी – पहला टी20 मैच (इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ)

26 फरवरी – दूसरा टी20 मैच (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला)

27 फरवरी – तीसरा टी20 मैच (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला)

4-8 मार्च – पहला टेस्ट मैच (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली)

TRENDING NOW

12-16 मार्च – दूसरा टेस्ट मैच (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)