×

'मेरे क्रिकेट करियर में धोनी का रोल पिता समान', श्रीलंकाई गेंदबाज का बड़ा बयान

महेंद्र सिंह धोनी भले ही इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान न हो लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना के क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं. खुद पथिराना ने ये बड़ा खुलासा किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 04, 2024, 08:10 PM (IST)
Edited: May 04, 2024, 08:15 PM (IST)

चेन्नई। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना ने करिश्माई क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपने क्रिकेट करियर में पिता तुल्य करार देते हुए कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान की छोटी-छोटी सलाह से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है. इस 21 साल के गेंदबाज ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था और तब से वह सीएसके की तेजी गेंदबाजी इकाई के प्रमुख स्तंभ है. उनके शानदार प्रदर्शन पिछले सत्र में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पिता की भूमिका में धोनी

धोनी से मिले मार्गदर्शन पर पथिराना ने कहा, ‘‘मेरे पिता के बाद, मेरे क्रिकेट जीवन में ज्यादातर वही (एमएसडी) पिता जैसी भूमिका निभाते हैं. वह हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं और मुझे कुछ मार्गदर्शन देते रहते हैं. यह ऐसा ही है जैसे मेरे पिता घर में करते हैं.’’

उन्होंने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर ‘लायंस अप क्लोज’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह मुझसे जितनी बातें साझा करते है उतना काफी है. वह मैदान के अंदर या बाहर बहुत ज्यादा बात नहीं करते है लेकिन मुझे छोटी-छोटी बातें बताते रहते हैं. इससे बहुत फर्क पड़ता है और इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ता है.’’

श्रीलंका के इस गेंदबाज के लिए आईपीएल का मौजूदा सत्र अब तक अच्छा रहा है. वह 13 विकेट के साथ मुस्तफिजुर रहमान (14) के बाद टीम के दूसरे सफल गेंदबाज है. उन्होंने इस दौरान 7.68 की औसत से रन खर्च किये हैं.

पथिराना ने कहा, ‘‘ वह (धोनी) जानते हैं कि खिलाड़ियों का मनोबल कैसे बनाए रखना है. मैदान के बाहर हम ज्यादा बात नहीं करते. मुझे अगर उनसे कुछ पूछना होगा तो निश्चित रूप से मैं उनके पास जाऊंगा और उनसे पूछूंगा.’’

TRENDING NOW

माना जा रहा है कि धोनी के लिए आईपीएल का यह आखिरी सत्र होगा लेकिन पथिराना ने भावनात्मक रूप से धोनी से कम से कम एक और सत्र में खेलना जारी रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘‘माही भाई, अगर आप एक और सत्र खेल सकते हैं, तो कृपया मेरी मौजूदगी में (हंसते हुए) हमारे साथ खेलें.’’ नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके के लिए यह सत्र उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. टीम 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है.