×

VIDEO: पाकिस्तान में मैच के दौरान CSK का खिलाड़ी खून से हुआ लथपथ, मैदान पर हुआ गंभीर हादसा

पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 8, 2025 10:43 PM IST

CSK Star Badly Injured: पाकिस्तान में आज से त्रिकोणीय सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ है. लाहौर में खेले गए मुकाबले में आज एक बड़ा हादसा हुआ.

दरअसल, इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रचिन रविंद्र फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए. रचिन मैच के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फ्लडलाइट्स में उन्हें गेंद नहीं दिखी और गेंद सीधा उनके सिर पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद रचिन के सिर से काफी तेजी से खून बहने लगा.

रचिन खून से हुए लथपथ

यह हादसा पाकिस्तान की बल्लेबाजी के 38वें ओवर में घटी. न्यूजीलैंड के लिए यह ओवर माइकल ब्रेसवेल डाल रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप स्क्वॉयर पर हवा में शॉट खेला. रचिन उसी स्थान पर फील्डिंग कर रहे थे. शुरुआत में देख के ऐसा लगा कि रचिन इस कैच को आसानी से पकड़ लेंगे लेकिन गेंद फ्लडलाइट्स में उन्हें नहीं दिखी और सीधे उनके सिर पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद पूरे मैदान पर हर कोई शांत हो गया और हर कोई रचिन के लिए परेशान नजर आया.

गेंद लगने के तुरंत बाद रचिन घुटने पर बैठ गए और एक मिनट तक कुछ हरकत नहीं की. रचिन के सिर से लगातार तेजी से खून बहने लगा. चोट के तुरंत बाद मेडिकल टीम स्ट्रेचर लेकर मैदान पर पहुंची वहीं पाकिस्तान टीम के फीजियो भी रचिन के पास उनकी मदद के लिए पहुंचे. अच्छी बात यह रही कि रचिन थोड़ी देर में खड़े होकर खुद से चलकर मैदान से बाहर गए. उनकी यह चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फैंस मेडिकल टीम से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि रचिन के चोटिल होने से चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में भी चिंता की लहर दौड़ गई है. फैंस यही चाहते हैं कि उनका यह स्टार खिलाड़ी जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए और मैदान पर धमाकेदार अंदाज में वापसी करे.