×

CSK vs DC Dream11 Team Prediction IPL 2020: जानें, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के संभावित प्लेइंग XI के बारे में

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals Dream11 Team Prediction IPL 2020- Check My Dream11 Team Hints, Best players list of CSK vs DC, IPL 2020, Chennai Super Kings Dream11 Team Player List, Delhi Capitals Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips Chennai Super Kings vs Delhi Capitals IPL 2020, Online Cricket Prediction and Tips - CSK vs DC IPL 2020 match, Online Cricket Tips Chennai Super Kings vs Delhi Capitals IPL 2020.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 25, 2020 8:01 AM IST

Dream11 Team Prediction

CSK vs DC Dream11 Team – Check My Dream11 Team, Best players list of today’s match, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals Dream11 Team Player List, CSK Dream11 Team Player List, DC Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals.

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की थी लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.  महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया जबकि दूसरे मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में सुपरओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है.  दिल्ली को ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने पहले मैच में अर्धशतीय पारी खेली थी.

TOSS: The IPL 2020 match toss between Chennai Super Kings vs Delhi Capitals will take place at 7 PM (IST) – September 25.

Time: 7.30 PM IST

Venue: Dubai

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals : My Dream11 Team

विकेटकीपर :  रिषभ पंत

बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शेन वॉटसन

ऑलराउंडर : सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, मार्कस स्टोइिनस

बॉलर्स :  कगीसो रबाडा, पीयूष चावला, दीपक चाहर

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)

चेन्नई सुपरकिंग्स

एन जगदीशन, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम कर्रन, रुतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड/ड्वेन ब्रावो.

दिल्ली कैपिटल्स

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, एरनिच नोर्त्जे, मोहित शर्मा.

दिल्ली कैपिटल्स  (Delhi Capitals Full Squad)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, रिषभ पंत, संदीप लमिछाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्‍स, ललित यादव, जेसन रॉय, मार्कस स्टोइनिस, मोहित शर्मा, शिमरोन हेटिमर, तुषार देशपांडे.

चेन्नई सुपरकिंग्स (Mumbai Indians Full Squad)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एंगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर.

TRENDING NOW

Check Dream11 Prediction/CSK vs DC/ Dream11 Team/ Chennai Super Kings Dream11 Team/ Delhi Capitals Dream11 Team/CSK Dream11 Team DC/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more.