×

CSK vs GT IPL Final Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2023 के फाइनल मैच में CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 29, 2023 7:18 PM IST

CSK vs GT IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना हो रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं. गुजरात भी पिछली टीम के साथ खेल रही है.

टॉस जीतने के बाद कप्तान धोनी ने कहा, “बारिश की संभावना को देखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. दो महीने की मेहनत का नतीजा 5-5 ओवर के मुकाबले से निकलना उचित नहीं रहताय फैन्स को कल बारिश की वजह से निराशा हाथ लगी होगी लेकिन आज वे उसी जोश के साथ मैदान पर आए हैं जो कि काफी सुखद है.”

 

ये दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (Playing XI)

चेन्नई सुपर किग्स (Playing XI): ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, अंबाती रायुडू, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, दीपक चाहर

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प – शिवम दुबे, आकाश सिंह, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद

गुजरात टाइटंस (Playing XI): ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

TRENDING NOW

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प – जोश लिटिल, शिवम मावी, के एस भरत, साई किशोर, ओडीन स्मिथ.