आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी बारिश से प्रभावित हुआ है. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की पारी से 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए हैं. गुजरात के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने तीन गेंद ही खेले थे, तभी बारिश ने खेल रोक दिया. अब मैच पर खतरा मंडरा रहा है.
बता दें कि बीसीसीआई ने फाइनल मुकाबले को लेकर रिजर्व डे रखा है, ऐसे में मैच अगले दिन खेला जा सकेगा. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक फाइनल मुकाबले में बारिश की वजह से अगर पूरा मैच नहीं खेला जाता है, तो मिनिमम पांच ओवर का मैच खेला जा सकता है. अगर पांच ओवर का भी खेल नहीं हो पाता है और रिजल्ट नहीं निकलता है तो मैच अगले दिन खेला जाएगा. मगर रिजर्व डे पर बारिश ने एक बार फिर फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
मैच रद्द हुआ तो कौन होगा विजेता ?
अगर बारिश की ऐसी स्थिति बनी रहती है और मैच रद्द होता है तो 70 मैच के बाद लीग स्टेज में ग्रुप में टॉप रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप के साथ ग्रुप स्टेज को समाप्त किया था, इसके अलावा आईपीएल 2023 के पहले लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी. ऐसे में अगर बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है, तो गुजरात टाइटंस खिताब को रिटेन कर लेगी.