×

CSK vs SRH: डेविड वार्नर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, IPL में जड़े 200 छक्‍के, लगाया अर्धशतकों का अर्धशतक और...

डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्‍नई को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्‍य दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 28, 2021 9:31 PM IST

आईपीएल (IPL 2021) के 23वें मुकबाले में सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के कप्‍तान डेविड वार्नर (David Warner) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान वार्नर ने आईपीएल में अपने 200 छक्‍के पूरे कर लिए हैं. साथ ही अब वार्नर के टी20 करियर में भी 10 हजार रन पूरे हो गए हैं.

टी20 में 10 हजार रन किए पूरे

15वें ओवर में लुंगी एनगिडी के ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने के साथ ही पहले डेविड वार्नर (David Warner) ने आईपीएल में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. इसके बाद अगली ही गेंद पर वार्नर ने मिड विकेट की दिशा में लंबा छक्‍का लगाया. इस छक्‍के के साथ ही वार्नर ने आईपीएल इतिहास में अपने 200 छक्‍के भी पूरे कर लिए.

IPL में अर्धशतकों का अर्धशतक

इसके बाद 16वां ओवर रवींद्र जडेजा ने डाला. वार्नर ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्‍का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक है. वो आईपीएल इतिहास में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

TRENDING NOW

मैच में डेविड वार्नर (David Warner) ने 55 गेंदों पर 57 रन की धीमी पारी खेली. इस तरह की पारी उनकी शैली से अलग है. वो अक्‍सर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. वार्नर- मनीष पांडे के अर्धशताकों के बाद अंत में केन विलियसमन की 10 गेंदों पर 26 रन की पारी के दम पर हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.