×

19 साल बाद एक साथ इंग्लैंड की टीम में खेलेंगे दो भाई

साल 1999 के बाद से यह पहला मौका होगा, जब दो भाई एक ही समय में इंग्लैंड के लिए मैच खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 20, 2018 12:56 PM IST

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कुर्रन भाइयों-सैम और टॉम को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोट के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

कुर्रन बंधुओं के अलावा जो रूट की वापसी हुई है। रूट ने अपना आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर 2017 में खेला था। रूट के अलावा मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो और जेक बाल को भी टीम में मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिया गया है।

20 साल के बाद इंग्लैंड के लिए खेलेंगे दो भाई

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, साल 1999 के बाद से यह पहला मौका होगा, जब दो भाई एक ही समय में इंग्लैंड के लिए मैच खेलेंगे। इससे पहले, बेन होलियोक और एडम होलियोकने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में इंग्लैंड के लिए मैच खेला था। 20 साल के सैम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपना डेब्यू करेंगे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला हैं। वहीं 23 साल के टॉम ने इंग्लैंड के लिए अब तक छह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

क्रिस वोक्स बाहर, स्टोक्स पर सस्पेंस

स्टोक्स सीरीज के समय अपना रिहेबिलिटेशन करेंगे। क्रिस वोक्स भी चोट के चलते सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं सैम बिलिंग्स, डेविड मलान, लियाम डॉसन और जेम्स विंस को 14 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड ने पिछले 10 टी-20 मैचों में केवल तीन में जीत दर्ज की है। ऐसे उसके लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है।

इंग्लैंड को 27 जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में एकमात्र टी-20 मैच खेलना है। इंग्लिश टीम फिर इसके बाद तीन से आठ जुलाई तक भारत की साथ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी।

टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, जेक बाल, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुर्रन , एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लेंकट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विले।

TRENDING NOW