×

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कंगारू दिग्‍गज ने टीम इंडिया को बताया नाजुक

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच विश्‍व का में नौ जून को मैच खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 7, 2019 7:27 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि भारतीय टीम में कुछ नाजुकपन है, बावजूद इसके यह टीम एरॉन फिंच की कप्तानी वाली टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित होगी। भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 की बेहतरीन शुरुआत की थी और दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

पढ़ें:- डेल स्‍टेन की जगह द. अफ्रीकी टीम में ऐसे खिलाड़ी को मौका जिसने खेले हैं महज 2 वनडे

बॉर्डर ने आईसीसी के वेबसाइट पर कॉलम में लिखा है, “मुझे लगता है कि वह उस दिन जेल से बाहर आए थे। दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल खेला लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना सकी और इसके बाद रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना काम किया।”

पढ़ें:- धोनी के दस्‍तानों पर ‘बलिदान बैज’ को लेकर हुए विवाद में आया खेल मंत्री का बयान

बॉर्डर ने लिखा, “भारत में कुछ नाजुकपन है लेकिन उनके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तर के शानदार खिलाड़ी हैं। यह बेहतरीन टीम है।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने भी गुरुवार को वेस्टइंडीज को मात दी थी। बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बारे में कहा, “अगर आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के बिना मैच जीत सकते हैं तो जाहिर सी बात है कि अपने आप को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं, यही इस टीम की खासियत है, और भारत उनके रास्ते में अगली रुकावट होगी।”