×

साथी गेंदबाजों के रवैये ने मुझे और तेज गेंदबाजी करने को प्रेरित किया: डेल स्टेन

केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम को 177 पर ऑलआउट कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 4, 2019 7:58 AM IST

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का कहना है कि उनके बेहतरीन साथी गेंदबाज उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टेन ने कगीसो रबाडा, वर्नान फिलेंडर और डुआने ओलिवियर की तारीफ की।

स्टेन ने कहा कि उनके साथी गेंदबाजों के रवैये ने उन्हें और मजबूत बना दिया। उन्होंने कहा, “जब मैं थका हुआ महसूस कर रहा होता हूं तो मैं और तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं क्योंकि वो ऐसा कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट : ओलीवर ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला

रबाडा की गति की सराहना करते हुए स्टेन ने कहा, “गेंदबाजी के लिए जो रन-अप लेते हैं, ये उसकी बात है। ओलिवियर के बारे में 35 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, “वो इस समय शानदार फॉर्म में है, आप उसे बीच बॉल दे सकते हैं और वो फिर भी विकेट ले लेगा।”

स्टेन का कहना है कि इन युवा और उत्साही तेज गेंदबाजों को समूह में वो शांति और ध्यान लाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने काफी क्रिकेट खेला है और मैं शायद इस ग्रुप में शांति लाता हूं। कुल मिलाकर ये एक बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है।”

ये भी पढ़ें:घुटने की चोट के चलते हैरिस सोहेल साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर

TRENDING NOW

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में फुल पेस अटैक के साथ उतरने का दक्षिण अफ्रीका फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। सीरीज के दो मैचों में अब तक दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदो के खिलाफ कमजोर पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी रहे हैं।