×

जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान; डेल स्टेन की वापसी, डेविड मिलर को मौका नहीं

दो साल बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे स्टेन।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 14, 2018 3:29 PM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन को वनडे स्क्वाड में जगह मिली है। स्टेन करीबन दो साल के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे। हाल ही में विश्व कप खेलने की इच्छा जताने वाले स्टेन के पास अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह पक्की करने का मौका है।

स्टेन के साथ सीनियर स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर की भी वापसी हुई है। श्रीलंका दौरे से बाहर रहे ताहिर को वनडे और टी20 दोनों स्क्वाड में जगह दी गई है। चौंकाने वाले फैसलों में डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक का बाहर होना है।

मिलर, जिन्होंने हाल ही में लाल गेंद के क्रिकेट को छोड़ने का ऐलान किया था और विश्व कप के लिए सीमित फॉर्मेट क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाने की बात कही थी, उन्हें ही वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। डी कॉक की गैर मौजूदगी में हैनरिक क्लासें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वनडे टीम: फॉफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, रीज़ा हैंड्रिक्स, इमरान ताहिर, क्रिस्टियान जोन्कर, हैनरिक क्लासें, केशव महाराज, एडन मारक्रम, वियन मुल्डर, लुंगी नगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, कगिसो रबादा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, खाया जोंडो।

TRENDING NOW

टी20 टीम: फॉफ डु प्लेसिस, गिहाहन क्लॉएट, जूनियर डाला, क्विंटन डी कोक, जेपी डुमिनी, रॉबी फ्राइलिन, इमरान ताहिर, क्रिस्टियान जोन्कर, हैनरिक क्लासें, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, डेन पैटरसन, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शमसी, रासी वैन डेर डूसेन।