×

यह क्या है..., PSL में डैनी मॉरिसन ने साथी ऐंकर को गोद में उठाया- वीडियो

डैनी मॉरिसन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मॉरिसन पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 7, 2023 11:06 AM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन एक बार फिर विवादों में हैं. डैनी अपनी कॉमेंट्री के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही सहकर्मियों के साथ इंटरव्यू के दौरान भी उनका अंदाज अलग ही होता है. मौरिसन हमेशा सबसे हटकर कुछ करते हैं.

मॉरिसन फिलहाल पाकिस्तान में हैं. वह वहां साल 2023 की पाकिस्तान सुपर लीग में कॉमेंट्री कर रहे हैं. और इसी दौरान सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएर और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पांच मार्च को हुए मैच से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर लोगों की राय बंटी हुई है.

एरिन हॉलैंड, जो पीएसएल की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, को मॉरिसन ने मजाक-मजाक में गोदी में उठाया गया. यह सब लाइव कवरेज के दौरान हुआ.

हॉलैंड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की पत्नी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया है- Holland, wife of Australian cricketer Ben Cutting, shared a video of the same on Twitter with the caption: “Love ya uncle @SteelyDan66 @thePSLt20”.

इसके जवाब में मॉरिसन ने लिखा- ‘मैं सिर्फ आपको ‘अलर्ट’ रखना चाहता था मिसेज कटिंग!!! #PSL8′

TRENDING NOW

ऐसा पहली बार नहीं है जब मॉरिसन इस तरह के किसी विवाद में फंसे हो. इससे पहले वह एक चीयरलीडर को कंधे पर उठा चुके हैं. साथ ही आईपीएल की ऐंकर करिश्मा कोटक को भी कमर से पकड़कर उठा चुके हैं.