×

NZ के तेज गेंदबाज ने बताया IPL में धोनी और रोहित शर्मा में से कौन है बेहतर कप्‍तान

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 19, 2020 4:35 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटेटर डैनी मौरिसन (Danny Morrison) ने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से ऊपर रखा है। मौरिसन ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है, लेकिन धोनी के साथ जो आभा है वो उन्हें रोहित से आगे रखता है।

पढ़ें:- आशीष नेहरा: 2003-04 में पाकिस्‍तान दौरे पर लक्ष्‍मीपति बालाजी हो गया था इमरान खान से भी ज्‍यादा फेमस

मौरिसन (Danny Morrison) ने कहा, “धोनी चेन्नई के लिए जो ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आते हैं और उन्होंने जो भारत के लिए किया उसने काफी कुछ बदला है। हां, बेशक वह अब बूढ़े हो रहे हैं और अंत के करगार पर हैं, मगर रोहित के पास अभी समय है। मेरे लिए धोनी जिस तरह का दबाव ले सकते हैं तो वो कोई और नहीं।”

पढ़ें:- गावस्‍कर ने स्‍वीकारा, 1982 में पाकिस्‍तान की तेज गेंदबाजी के आगे भारत हुआ था पूरी तरह चित

TRENDING NOW

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।