×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

दानुष्का गुणाथिलिका के दोस्त पर रेप का आरोप लगने के बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 24, 2018 5:06 PM IST

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलिका को भले ही पुलिस ने रेप केस में निर्दोष बता दिया है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने उनकी तरफ रुख नरम नहीं किया है। बोर्ड ने गुणाथिलिका को तीनों फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया है जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद लागू हो गया है। गुणाथिलिका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/james-anderson-calls-test-victory-againt-india-in-2012-equal-to-ashes-performance-728777″][/link-to-post]

श्रीलंका ने आज 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यों वाली इस टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज होंगे। इस टीम में 26 साल के शेहान जयसूर्या को गुणाथिलिका की जगह मौका दिया है। साथ ही प्रभात जयसूर्या को डेब्यू का मौका मिला है।

TRENDING NOW

श्रीलंका की वनडे टीम: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दसुन शानका, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता, अकिला धनंजय, प्रभात जयसूर्या, लक्ष्मण संदकन, शेहन जयसूर्या।