×

डैरेन बैरी ने पाकिस्‍तान का गेंदबाजी कोच बनने से किया इंकार

डैरेन बैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1989 से 2004 तक क्रिकेट खेला।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 14, 2018 8:30 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन दिनों नए फील्डिंग कोच को तलाश रहा है। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी डैरेन बैरी से पीसीबी लगातार संपर्क में था, लेकिन डेरेन बैरी ने पाकिस्‍तान के फील्डिंग कोच पद से अपना नाम वापस ले लिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-should-play-virat-kohli-at-trent-bridge-even-if-he-is-half-fit-sunil-gavaskar-735578″][/link-to-post]

डैरेन बैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1989 से 2004 तक क्रिकेट खेला। उन्‍होंने 153 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद युनाइटेड के कोच भी हैं। उन्होंने कहा है कि वो इस पद पर बने रहेंगे।

मुख्‍य कोच डैरेन बैरी को बनाना चाहते थे फील्डिंग कोच

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो से बातचीत के दौरान बेरी ने अपना नाम पीछे लेने से पहले व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों का हवाला दिया। जून में में स्टीव रिक्सन का करार खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए फील्डिंग कोच की तलाश कर रहा था। स्टीव ने पीसीबी को बता दिया था कि वो अपने करार को बढ़ाने के इच्‍छुक नहीं हैं। पाकिस्‍तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर की ये इच्‍छा थी कि बैरी ये जिम्मेदारी संभालें। इसी कारण पीसीबी ने बैरी से जून में ही बातचीत शुरू कर दी थी।

पीसीबी ने औपचारिकताएं पूरी करने में की दूरी

बैरी जुलाई में टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाने के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद वो 25 अगस्त को टीम के साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से हुई देरी के कारण उन्होंने अंतत: यह पद छोड़ने का फैसला किया।

TRENDING NOW

डैरेन बैरी ने कहा, “आर्थर और पीसीबी का मेरे सामने प्रस्ताव रखने के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। पीसीबी और मेरे बीच लंबी बातचीत हुई। जिसके बाद मैने ये पद नहीं लेने का फैसला किया है। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं और ऐसे में पूरी तरह से दौरे पर रहना मेरे लिए संभव नहीं होगा।”