×

38 में से 36 रन छक्कों से ही ठोककर बना दिया विश्व रिकॉर्ड, गेल की पारी भी हो गई फेल

डैरेन ब्रावो ने 38 रनों की पारी में 6 छक्के लगाए

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - August 24, 2017 4:41 PM IST

डैरेन ब्रावो © AFP
डैरेन ब्रावो © AFP

जैसे-जैसे कैरेबियिन प्रीमियर लीग का कारवां आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसमें रिकॉर्डों की झड़ी लगनी भी शुरू हो गई है। हाल ही में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इस मैच में नाइट राइडर्स के खिलाड़ी डैरेन ब्रावो ने विश्व रिकॉर्ड बना डाला। ब्रावो ने सिर्फ 10 गेंदों में 380 के स्ट्राइक रेट के साथ 38 रनों की पारी खेली। ब्रावो ने अपनी पारी में 6 शानदार छक्के ठोके और एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। दरअसल, ब्रावो ने सबसे कम रनों की पारी में 6 छक्के ठोकने का रिकॉर्ड बना डाला।

ब्रावो ने 10 गेंदों में 38 बनाए और अपनी पारी में 6 छक्के लगे। 38 रनों की छोटी से पारी में ब्रावो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड गैरेथ होपकिंस के नाम था। होपकिंस ने साल 2013 में 39 रनों की पारी में 6 छक्के लगाए थे लेकिन अब ब्रावो ने इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया। ये भी पढ़ें: वर्ल्ड इलेवन के कप्तान होंगे फाफ डु प्लेसी: रिपोर्ट्स

गेल की तूफानी पारी पर भारी पड़े 6 छक्के: त्रिनबैगो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के बीच खेले गए इस मैच को बारिश के कारण पहले 13 ओवरों का कर दिया गया। सेंट किट्स के कप्तान गेल ने मैदान पर आते ही धमाकेदार अंदाज में खेलना शुरू कर दिया। गेल ने आते ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। गेल ने 34 गेंदों में अर्धशतक ठोका औक आखिर में उन्होंने 47 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। गेल ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के ठोके।

TRENDING NOW

नाइट राइडर्स की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनका स्कोर 3.1 ओवर में 34/2 हो गया था। तभी मैच में बारिश फिर से आई और मुकाबले को 6 ओवर का कर दिया गया। आखिरी 6 ओवरों में नाइट राइडर्स को 86 रन चाहिए थे। इसके बाद ब्रावो ने धमाकेदार पारी खेली और बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी की। ब्रावो ने 10 गेंदों में ही मैच का रुख पलट दिया और 38 रन ठोक डाले। ब्रावो ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए। ब्रावो के अलावा मैक्कलम ने भी 14 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह ब्रावो के 6 छक्के गेल की पारी पर भारी पड़ गए।