×

हताश हूं, इसे पचा पाना मुश्किल... टी-20 विश्व कप फाइनल में मिली हार से पूरी तरह हताश हैं डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में ‘चोकर्स’ के ठप्पे को पीछे छोड़ते हुए बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में जगह पक्की की थी, मगर फाइनल में टीम को भारत से हार का सामना करना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 2, 2024 6:11 PM IST

जोहानिसबर्ग. टी-20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अब तक उबर नहीं पाए हैं. टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से मिली करीबी हार से निराश डेविड मिलर ने कहा कि इस परिणाम को पचा पाना मुश्किल है.

बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने हालांकि उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस हार के गम को भुला कर मजबूत वापसी करेगी. साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में ‘चोकर्स’ के ठप्पे को काफी हद तक पीछे छोड़ते हुए बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में जगह पक्की की थी. शनिवार को बारबाडोस में खेले गये फाइनल में उसे भारत से सात रन की शिकस्त मिली.

‘जो हुआ उसे पचा पाना कठिन है’

मिलर ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, मैं बहुत निराश हूं, दो दिन पहले जो हुआ उसके पचा पाना काफी कठिन है, मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द नहीं है, मुझे हालांकि इस टीम पर बेहद गर्व है.

‘हमने पीड़ा सही है’

फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने अभियान में कई करीबी मैचों में जीत दर्ज की लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में जीत के करीब होने के बाद आखिरी पांच ओवर में दबाव में आ गयी. मिलर ने कहा, इस टूर्नामेंट में हमारा सफर शानदार रहा, हमने पूरे महीने कई उतार-चढ़ाव देखे, हमने पीड़ा सही है, मैं हालांकि जानता हूं कि इस टीम में जज्बा है और वह अपना स्तर ऊंचा करती रहेगी.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन चाहिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी ने मैच के रुख को भारत की ओर मोड़ दिया, पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले हेनरिच क्लासेन को आउट किया तो वही बुमराह ने मार्को यानसेन को चलता किया. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत की लेकिन पंड्या की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लांग ऑफ बाउंड्री के पास मिलर का शानदार कैच लपक कर मैच पर भारत का नियंत्रण बना दिया.