×

वर्ल्ड कप से पहले कप्तान की हुई छुट्टी, इजरायल के समर्थन में दिया था बयान

CSA ने कहा, सभी परिस्थितियों में, हमने फैसला किया है कि डेविड को टूर्नामेंट के लिए कप्तानी से मुक्त कर दिया जाना चाहिए. यह सभी खिलाड़ियों, एसए अंडर19 टीम और खुद डेविड के हित में है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 12, 2024 6:38 PM IST

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 विश्व कप से पहले कप्तान डेविड टीगर की छुट्टी कर दी है. टीगर को दिसंबर 2023 में टीम का कप्तान बनाया गया था. पिछले साल इजरायल के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर उन्हें कप्तानी पद से हटाया गया है. डेविड टीगर का बयान सामने आने के बाद उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही थी.

बता दें कि केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच शुरू होने से पहले न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फलीस्तीन समर्थकों ने इजरायल विरोधी नारे लगाए थे, साथ ही साथ डेविड टीगर के अंडर-19 में कप्तान पद से बर्खास्त करने की मांग भी की थी.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का आया बयान

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि विश्व कप के संबंध में नियमित सुरक्षा और जोखिम संबंधी अपडेट मिलते रहे हैं, हमें सलाह दी गई है कि टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों पर गाजा में युद्ध से संबंधित विरोध प्रदर्शन की आशंका हो सकती है. साथ ही साथ बोर्ड को यह आशंका है कि टीगर को लेकर संघर्ष या यहां तक कि हिंसा भी हो सकती है. सीएसए ने कहा, वर्ल्ड कप में शामिल सभी लोगों के हितों और सुरक्षा की रक्षा करना क्रिकेट साउथ अफ्रीका का प्राथमिक कर्तव्य है और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों की विशेषज्ञ सलाह का सम्मान करना चाहिए.

बोर्ड ने कहा, सभी परिस्थितियों में, हमने फैसला किया है कि डेविड को टूर्नामेंट के लिए कप्तानी से मुक्त कर दिया जाना चाहिए. यह सभी खिलाड़ियों, एसए अंडर19 टीम और खुद डेविड के हित में है.

क्या कहा था डेविड टीगर ने ?

डेविड टीगर को 22 अक्टूबर 2023 को एक पुरस्कार समारोह के दौरान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उस समारोह में उन्होंने कहा कि मैं अब ‘राइजिंग स्टार’ हूं, लेकिन असली ‘राइजिंग स्टार’ इजराइल के युवा सैनिक हैं.

TRENDING NOW

ग्रुप बी में है साउथ अफ्रीका की टीम

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन साउथ अफ्रीका में 19 जनवरी से 11 फरवरी तक होना है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए हैं. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया हैं. वहीं, ग्रुप डी में पाकिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें खेलेंगी. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.