×

VIDEO: फिल्मी अंदाज में एंट्री, हेलिकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर टीम का हिस्सा है. सीजन से पहले वॉर्नर ने सिडनी थंडर्स के लिए दो साल की डील साइन की थी. इसके लिए उन्हें काफी रकम भी मिली थी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 12, 2024 1:36 PM IST

सिडनी. बिग बैश लीग में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच बीच शुक्रवार को होने वाला मैच क्रिकेट फैंस के लिए काफी यादगार बन गया. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की फिल्मी अंदाज में एंट्री हुई. डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर पर सवार होकर मैच में भाग लेने पहुंचे. डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर टीम का हिस्सा है. सीजन से पहले वॉर्नर ने सिडनी थंडर के लिए दो साल की डील साइन की थी. इसके लिए उन्हें काफी रकम भी मिली थी. शुक्रवार को मैच से पहले वह फिल्मी अंदाज में मैदान पर पहुंचे. डेविड वॉर्नर का हेलिकॉप्टर उसी स्थान पर उतरा जहां उनके विदाई टेस्ट के दौरान “थैंक्स डेव” का लोगो लगा हुआ था. डेविड वॉर्नर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सिडनी थंडर के लिए सिर्फ तीन मैच खेलेंगे वॉर्नर

डेविड वॉर्नर अपने भाई के शादी समारोह में भाग लेने गए थे, जहां से वह हेलिकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे. इसी ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. डेविड वॉर्नर इस सीजन सिडनी थंडर के लिए सिर्फ तीन मैच खेलेंगे. वार्नर इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में आईएलटी20 में नजर आएंगे.