×

Chris Gayle ने 'बच्चों की कार' के साथ शेयर की तस्वीर, David Warner ने यूं लिए मजे

क्रिस गेल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर छाए रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 24, 2021 1:16 PM IST

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. क्रिकेट मैदान पर काफी अग्रेसिव नजर आने वाले ‘यूनिवर्स बॉस’ मैदान के बाहर अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद क्रिस गेल जमकर मौज कर रहे हैं. उन्होंने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

क्रिस गेल इस तस्वीर में बच्चों की एक कार के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, “इम्मा पुल अप बेबी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KingGayle 👑 (@chrisgayle333)

इस तस्वीर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक मजेदार कमेंट किया. वॉर्नर ने लिखा, “क्रिस गेल यह मेरे टाइप की कार लग रही है.”

क्रिस गेल ने कुछ दिनों पहले कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह मालदीव में समुंद्र की लहरों के बीच जेट स्की चलाते नजर आ रहे थे. गेल ने अपने हाथ में एक सिगार भी थाम रखी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KingGayle 👑 (@chrisgayle333)

TRENDING NOW

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के 357 लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले गेल ने आईपीएल 2021 में आठ मैचों में 178 रन बनाए थे. आईपीएल14 में क्रिस गेल के बल्ले से केवल आठ ही छक्के निकले थे.