×

VIDEO: पुराने रंग में दिखे डेविड वॉर्नर, साथी खिलाड़ी को किया स्लेज, पहली ही बॉल पर मिला विकेट

डेविड वॉर्नर ने वापसी मैच में 39 गेंद में 37 रन की पारी खेली, मगर उनकी टीम को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 12, 2024 8:45 PM IST

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट के बाद शुक्रवार को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरे. डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीम की तरफ से सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मुकाबला खेला. हालांकि वॉर्नर की वापसी भी सिडनी थंडर को जीत नहीं दिला सकी और टीम को सिडनी सिक्सर्स के हाथों 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मैच में डेविड वॉर्नर का अलग अंदाज देखने को मिला. डेविड वॉर्नर ने इस मैच में साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के क्रीज पर उतरते ही उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया.

पहली बॉल पर आउट हुए स्टीव स्मिथ:

इस मैच में सिडनी थंडर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ और जे विंस पारी का आगाज करने उतरे. स्टीव स्मिथ के क्रीज पर पहुंचते ही डेविड वॉर्नर ने उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया. डेविड वॉर्नर ने कहा, अगर उन्हें टेस्ट टीम में उनकी जगह ओपनिंग करनी है तो उन्हें यहां रन बनाना होगा. वह स्टीव स्मिथ को पारी शुरू करने से पहले लगातार कुछ ना कुछ बोलते रहे. हालांकि इस दौरान स्टीव स्मिथ की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. मगर स्टीव स्मिथ इस मैच की पहली ही बॉल पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

डेविड वॉर्नर के साथ- साथ स्टीव स्मिथ भी बिग बैश लीग-13 में अपना पहला मुकाबला खेल रहा था. स्टीव स्मिथ पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सका.

TRENDING NOW

स्टीव स्मिथ की टीम ने मुकाबले को जीता

स्टीव स्मिथ की टीम सिडनी सिक्सर्स ने हालांकि इस मुकाबले को अपने नाम किया. सिडनी सिक्सर्स ने जोश फिलिप के 35 गेंद में 47 रन और जॉर्डन सिल्क के 29 गेंद में 35 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए. सिडनी थंडर की टीम 19.5 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई. डेविड वॉर्नर ने 37 रन और एलेक्स हेल्स ने 28 रन बनाए.