×

IPL 2023, KKR vs RCB: डेविड विली ने एक ओवर में फेंकी दो कमाल की गेंद, हवा में उड़ गईं गिल्लियां

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. दोनों बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड किया. साथ ही इस ओवर में कोई रन भी नहीं दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 6, 2023 10:31 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के पेसर डेविड विली को गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 में बैंगलोर के पहले मैच में नहीं मौका दिया था. लेकिन रीस टॉपली के कंधे की चोट के चलते लीग के इस सीजन से बाहर होने के चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया. और कोलकाता के ईडन गार्डंस पर उन्होंने इस फैसले को कुछ हद तक सही साबित किया.

यह कोलकाता की पारी का चौथा ओवर था. इस ओवर में इस इंग्लिश पेसर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने न सिर्फ दो विकेट लिए बल्कि कोई रन भी नहीं दिया.

विली ने पहले वेंकटेश अय्यर को शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर बोल्ड किया. यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से तेजी से अंदर आई. अय्यर ने इसे बैकफुट से ही पंच करना चाहा लेकिन वह पूरी तरह चूक गए. गेंद जाकर मिडल स्टंप से लगी.

ओवर की पहली ही गेंद पर मिली इस कामयाबी से विली जोश में भर गए. इसके बाद ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने मनदीप का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. बाएं हाथ के पेसर की गेंद लेग स्टंप पर पिच होने के बाद ऐंगल के साथ बाहर निकली. बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप कवर करने की नाकाम कोशिश की. जब तक बल्ला गेंद की लाइन को कवर करता गिल्लियां बिखर चुकी थीं.

TRENDING NOW

कोलकाता की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रहमानुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर की हाफ सेंचुरियों की मदद से टीम ने सात विकेट पर 204 रन का स्कोर बनाया. गुरबाज जहां आईपीएल में हाफ सेंचुरी लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने. वहीं ठाकुर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. ठाकुर ने सिर्फ 29 गेंदों पर तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 68 रन बनाए. ठाकुर का यह स्कोर आईपीएल के इतिहास में नंबर सात के बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आंद्रे रसल ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 88 रन बनाए थे.