This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
T20 Blast: ऑलराउंउर डेविड विली हुए कोरोना संक्रमित, लीग मैच से हुए बाहर
इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर के अलावा उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है
Written by India.com Staff
Last Published on - September 17, 2020 12:30 PM IST

कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के कारण 4 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की शुरुआत हुई है. इंग्लैंड ने कोरोनाकाल में जैविक सुरक्षित वातावरण (bio-bubble) में वेस्टइंडीज, आयरलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की सफल मेजबानी की. इसके बाद धीरे धीरे काउंटी क्रिकेट की भी शुरुआत हो गई है.
डेविड विली के अलावा 3 अन्य खिलाड़ियों को भी सेल्फ आइसोलेशन में भेजा गया
इस समय इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. यॉर्कशॉयर काउंटी क्रिकेट क्लब (Yorkshire County Cricket Club) को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसे पता चला कि उसके स्टार ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव (Covid-19 test Positive) आया है. विली के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बायो बबल से बाहर उनके संपर्क में आए 3 खिलाड़ियों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
इसका मतलब साफ है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से आयोजित इस टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लीग स्टेज से 4 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. यॉर्कशॉयर काउंटी क्लब के मुताबिक मैथ्यू फिशर (Mathew Fisher), टॉम कोल्हर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore), जोश पॉस्डन और डेविड विली को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट करने की सलाह दी गई है.
डेविड विली ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी
कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियलट्विटर हैंडल पर दी. डेविड ने ट्वीट किया, ‘ मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े होने और मैसेज भेजने के लिए आप सबका शुक्रिया. मैं और मेरी पत्नी दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. बाकी के मुकाबलों में मैं नहीं खेल पाउंगा. ‘
YCCC can confirm that Matthew Fisher, Tom Kohler-Cadmore, Josh Poysden and David Willey will be unavailable for the remaining Vitality Blast group matches after a positive COVID test was received #OneRose
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) September 16, 2020
Thank you for all the kind messages. My wife & I received positive COVID test results. Gutted to be missing the remaining games. Even more devastated that having been in contact with the other 3 lads Sat morning (before we had symptoms) means they’re at risk & unavailable too. https://t.co/mP1pZAiX1C
— David Willey (@david_willey) September 16, 2020
TRENDING NOW
यॉर्कशॉयर काउंटी क्लब 8 मैच खेलकर 6 अंक के साथ नॉर्थ ग्रुप में 5वें नंबर पर है. लीग में यॉर्कशायर को दो और मैच लंकाशायर के खिलाफ 17 को जबकि डर्बीशायर फाल्कंस के खिलाफ 20 सितंबर को खेलना है.