×

IPL 2024: इंग्लिश गेंदबाज ने बढ़ाई लखनऊ की मुश्किलें, शुरुआती मैचों से हुआ बाहर

डेविड विली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका दिया है. विली शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Mar 20, 2024, 08:00 PM (IST)
Edited: Mar 21, 2024, 07:21 AM (IST)

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को पुष्टि की कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे. लैंगर ने फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित एक वर्चुअल मीडिया इंटरेक्शन में कहा, “मार्क वुड टूर्नामेंट से हट रहे हैं और डेविड विली भी अब नहीं आएंगे. इसका मतलब है कि हमारे पास अनुभव की कमी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैंने जो देखा है वह यह है कि वहां बहुत प्रतिभा है.”

2 करोड़ में LSG से जुड़े थे

लैंगर ने विली की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया, लेकिन यह अनुमान है कि सीमर ने बैक-टू-बैक पेशेवर लीग- ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स और पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस में भाग लेने के बाद परिवार के लिए समय निकाला है.

TRENDING NOW

इंग्लिश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले दो आईपीएल सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बिताए थे और इस साल एलएसजी के लिए खेलने वाले थे, क्योंकि उन्हें दुबई में दिसंबर की नीलामी में 2 करोड़ रुपये के उनके बेस प्राइस पर अनुबंधित किया गया था.