×

IPL 2024: DC vs KKR: कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में किसकी होगी जीत.

dc vs kkr
dc vs kkr

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders IPL 2024 Match 16 Live Score: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज बुधवार 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से था. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 272 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 166 रन पर ऑल आउट हो गई.

दिल्ली की टीम का दूसरा घरेलू मैदान विशाखापत्तनम है. यहां खेले गए अपने पहले मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. पृथ्वी साव, डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं गेंदबाजी में भी दिल्ली के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया था. इस सीजन में यह दिल्ली की पहली जीत थी. वहीं केकेआर की टीम ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं.

दिल्ली की टीम ने दोनों टीमों के बीच पिछले दो सीजन में हुए तीन मुलाकातों में हर बार जीत हासिल की है. अब सवाल यह है कि क्या पंत की सेना जीत के अपने सिलसिले को कायम रख पाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024- कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुनील नारायण के 39 गेंद पर 85 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंद पर 54 रन बनाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. रिंकू सिंह ने भी 8 गेंद पर 26 रन बनाए. इन धमाकेदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया.

दिल्ली की टीम ने हालांकि कोशिश की लेकिन वह लक्ष्य से पीछे रह गए. दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 25 गेंद पर 55 रन बनाए. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंद पर 54 रन बनाए. लेकिन इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर लंबी पारी नहीं खेल सका. पंत हालांकि अपनी पारी के दौरान घुटने की तकलीफ से जूझते भी नजर आए. दिल्ली की पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. कोलकाता ने मैच 106 रन से जीता. इस जीत के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है.

IPL 2024- सुनील नारायण ने कमाल कर दिया.

सुनील नारायण ने बुधवार को IPL 2024 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मुकाबले में भी  धमाका कर दिया. गौतम गंभीर जब कप्तान थे तो वह नारायण को बतौर ओपनर आजमाते थे. यह प्रयोग सफल रहा था. और अब जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बतौर मेंटॉर लौटे हैं तो उन्होंने एक बार फिर सुनील नारायण को पारी की शुरुआत करवाई. और उन्होंने दिल्ली के अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा को किसी स्कूली बच्चे की तरह धो डाला.

rishabh pant, dc vs kkr, ipl, ipl 2024, ipl news
IPL 2024- पंत ने कहा- हम बल्लेबाजी करते

टॉस के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते. क्योंकि बाद में पिच धीमा हो सकता है. लेकिन वह इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. दिल्ली ने इस मैदान पर अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. पंत ने कहा कि उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. पृथ्वी साव से ओपनिंग करने पर उन्होंने कहा कि बीते दो सप्ताह से काफी मेहनत की है. और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. मुकेश कुमार चोट के चलते बाहर हैं उनके स्थान पर सुमित को जगह मिली है.

dc vs kkr, kkr vs dc, rishabh pant, shreyas iyer, ipl 2024
IPL 2024, DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IPL 2024, DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला. अय्यर ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है. दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले हुए हैं. केकेआर ने 16 और दिल्ली के 15 मैच जीते हैं. अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी क्रिकेट खेला है. और इसका फायदा उन्हें मिलेगा.

trending this week